ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज, बोले- विकास योजनाओं में लापरवाही नहीं होगी कतई बर्दाश्त - Electricity system in Ayodhya

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने भगवान श्रीराम की नगर अयोध्या में चल रही विद्युत कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र के विकास में तेजी लाने के साथ ही सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय से पूरा करने के निर्देश दिए.

यूपीपीसीएल के चेयरमैन
यूपीपीसीएल के चेयरमैन
author img

By

Published : May 24, 2023, 7:10 PM IST

अयोध्याः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने धर्म नगरी में चल रही विद्युत कार्य योजनाओं का बुधवार को निरीक्षण किया. उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र के विकास में तेजी लाने और विद्युत व्यवस्था के स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय से पूरा करने के निर्देश दिए. अयोध्या में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को विश्वस्तरीय एवं आदर्श व्यवस्था बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए अंडरग्राउंड केबलिंग तथा 220 केवीए ट्रांसमिशन उपकेंद्र दर्शन नगर का निर्माण किया जा रहा है. महत्वपूर्ण है कि एलटी का पूरा विद्युत तंत्र भी भूमिगत किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिलेगी एवं विद्युत चोरी पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा.

राम नगरी में होगी उच्च स्तरीय विद्युत व्यवस्था
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने कहा कि अयोध्या का विकास सरकार की प्राथमिकता है. राम जन्मभूमि के कारण आने वाले दिनों में यह देश का बहुत बड़ा पर्यटन और धार्मिक केंद्र होगा. इसलिए यहां की विद्युत व्यवस्था भी उच्च स्तरीय स्तरीय बनानी है. इसके लिए आप सब युद्ध स्तर पर काम करिए. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा अयोध्या नगर के अवशेष उपरिगामी विद्युत तारों को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें एचटी, एलटी ऊपर गामी तारों को भूमिगत करने का कार्य नई भूमिगत एचटी एवं एलटी लाइन का निर्माण कार्य, पावर वितरण परिवर्तको की क्षमता वृद्धि का कार्य, नई एलटी उप केंद्र की स्थापना का कार्य और सर्विस तारों को भूमिगत करने एवं मीटरिंग सिस्टम के साथ लाइन के सुदृकरण का का कार्य किया जा रहा है.

जल्द ही बनकर तैयार होगा दर्शन नगर का 220kv सबस्टेशन
यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने दर्शन नगर में ट्रांसमिशन के 220 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपकेंद्र का निर्माण निश्चित समय पर पूरा हो जाए, इसके लिए निर्माण कार्यों की प्रगति की लगातार समीक्षा हो. इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देवराज ने उप केंद्र के निर्माण में प्रयुक्त बिल्डिंग मटेरियल एवं सीमेंट मौरंग की निर्धारित मानकों का मौके पर परीक्षण भी कराया. उन्होंने निर्देशित किया कि सारे निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप यह सुनिश्चित किया जाए.

पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण का नया वीडियो जारी, देखिए भव्य नक्काशी का शानदार उदाहरण

अयोध्याः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने धर्म नगरी में चल रही विद्युत कार्य योजनाओं का बुधवार को निरीक्षण किया. उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र के विकास में तेजी लाने और विद्युत व्यवस्था के स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय से पूरा करने के निर्देश दिए. अयोध्या में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को विश्वस्तरीय एवं आदर्श व्यवस्था बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए अंडरग्राउंड केबलिंग तथा 220 केवीए ट्रांसमिशन उपकेंद्र दर्शन नगर का निर्माण किया जा रहा है. महत्वपूर्ण है कि एलटी का पूरा विद्युत तंत्र भी भूमिगत किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिलेगी एवं विद्युत चोरी पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा.

राम नगरी में होगी उच्च स्तरीय विद्युत व्यवस्था
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने कहा कि अयोध्या का विकास सरकार की प्राथमिकता है. राम जन्मभूमि के कारण आने वाले दिनों में यह देश का बहुत बड़ा पर्यटन और धार्मिक केंद्र होगा. इसलिए यहां की विद्युत व्यवस्था भी उच्च स्तरीय स्तरीय बनानी है. इसके लिए आप सब युद्ध स्तर पर काम करिए. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा अयोध्या नगर के अवशेष उपरिगामी विद्युत तारों को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें एचटी, एलटी ऊपर गामी तारों को भूमिगत करने का कार्य नई भूमिगत एचटी एवं एलटी लाइन का निर्माण कार्य, पावर वितरण परिवर्तको की क्षमता वृद्धि का कार्य, नई एलटी उप केंद्र की स्थापना का कार्य और सर्विस तारों को भूमिगत करने एवं मीटरिंग सिस्टम के साथ लाइन के सुदृकरण का का कार्य किया जा रहा है.

जल्द ही बनकर तैयार होगा दर्शन नगर का 220kv सबस्टेशन
यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने दर्शन नगर में ट्रांसमिशन के 220 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपकेंद्र का निर्माण निश्चित समय पर पूरा हो जाए, इसके लिए निर्माण कार्यों की प्रगति की लगातार समीक्षा हो. इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देवराज ने उप केंद्र के निर्माण में प्रयुक्त बिल्डिंग मटेरियल एवं सीमेंट मौरंग की निर्धारित मानकों का मौके पर परीक्षण भी कराया. उन्होंने निर्देशित किया कि सारे निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप यह सुनिश्चित किया जाए.

पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण का नया वीडियो जारी, देखिए भव्य नक्काशी का शानदार उदाहरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.