ETV Bharat / state

अयोध्या में भाजपा के गिरीश पति त्रिपाठी बने महापौर, सपा प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त - निकाय चुनाव परिणाम

यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना की जारी है. इसी बीच अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,456 वोट पाकर जीत हासिल की है. उन्होंने अपने विपक्षी सपा उम्मीदवार को 35,625 मतों से हराया है.

etv bharat
गिरीश पति त्रिपाठी
author img

By

Published : May 13, 2023, 3:44 PM IST

गिरीश पति त्रिपाठी के मेयर बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

अयोध्याः नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना परचम लहरा दिया है. धर्म नगरी अयोध्या में भी तमाम कयासों को विराम देते हुए एक बार फिर से भगवा ध्वज लहरा गया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर उम्मीदवार महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए सपा को करारी शिकस्त दी है.

बता दें कि 15 चरणों में हुई मतगणना के दौरान आखिरी चरण में भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,456 वोट पाकर पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आशीष पांडे दीपू को 41,831 मत मिले. इस प्रकार से भाजपा उम्मीदवार गिरीश पति त्रिपाठी ने सपा उम्मीदवार पर 35,625 मतों से भारी जीत दर्ज की. अयोध्या नगर निगम में महापौर समेत 60 पार्षद पद के चुनाव में 30 से अधिक भाजपा के पार्षद चुने गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सपा बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

राम लला की सेवा और अयोध्या का विकास हमारी पहली प्राथमिकता
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए अयोध्या के नवनिर्वाचित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में धर्म नगरी अयोध्या का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है. मेरा यह सौभाग्य है कि जब भगवान श्रीराम रामलला का मंदिर बनकर तैयार होगा और उन्हें उस भव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा, उस समय में अयोध्या के प्रथम नागरिक के रूप में उनकी सेवा में मौजूद रहूंगा. इसके लिए मैं भगवान रामलला का आभारी हूं. अयोध्या में विकास कार्यों से जो असुविधा अयोध्या वासियों को हुई है, उसे दृष्टिगत रखते हुए आम अयोध्या वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं'.

पढ़ेंः UP Civic Polls : झांसी में बीजेपी के बिहारीलाल होंगे मेयर, रेकॉर्ड वोटों से जीत लिया चुनाव

गिरीश पति त्रिपाठी के मेयर बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

अयोध्याः नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना परचम लहरा दिया है. धर्म नगरी अयोध्या में भी तमाम कयासों को विराम देते हुए एक बार फिर से भगवा ध्वज लहरा गया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर उम्मीदवार महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए सपा को करारी शिकस्त दी है.

बता दें कि 15 चरणों में हुई मतगणना के दौरान आखिरी चरण में भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,456 वोट पाकर पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आशीष पांडे दीपू को 41,831 मत मिले. इस प्रकार से भाजपा उम्मीदवार गिरीश पति त्रिपाठी ने सपा उम्मीदवार पर 35,625 मतों से भारी जीत दर्ज की. अयोध्या नगर निगम में महापौर समेत 60 पार्षद पद के चुनाव में 30 से अधिक भाजपा के पार्षद चुने गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सपा बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

राम लला की सेवा और अयोध्या का विकास हमारी पहली प्राथमिकता
जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए अयोध्या के नवनिर्वाचित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में धर्म नगरी अयोध्या का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है. मेरा यह सौभाग्य है कि जब भगवान श्रीराम रामलला का मंदिर बनकर तैयार होगा और उन्हें उस भव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा, उस समय में अयोध्या के प्रथम नागरिक के रूप में उनकी सेवा में मौजूद रहूंगा. इसके लिए मैं भगवान रामलला का आभारी हूं. अयोध्या में विकास कार्यों से जो असुविधा अयोध्या वासियों को हुई है, उसे दृष्टिगत रखते हुए आम अयोध्या वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं'.

पढ़ेंः UP Civic Polls : झांसी में बीजेपी के बिहारीलाल होंगे मेयर, रेकॉर्ड वोटों से जीत लिया चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.