ETV Bharat / state

बेकाबू हुई कार नहर में गिरी, दो ने तैरकर बचाई जान, एक लापता - नहर में गिरी कार

कार में सवार दो लोग खुद से तैर कर नहर के पानी से बाहर आ गए, लेकिन एक व्यक्ति तेज बहाव में लापता हो गया. देर शाम हुए हादसे के बाद हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू कर दी.

नहर में गिरी कार.
नहर में गिरी कार.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:55 AM IST

अयोध्याः शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके में बुधवार की शाम एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने के कारण तीन लोग पानी में डूबने लगे. हालांकि कार में सवार दो लोग खुद से तैर कर नहर से बाहर आ गए, लेकिन एक व्यक्ति तेज बहाव में लापता हो गया. देर शाम हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू कर दी. अंधेरा हो जाने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें पेश आईं.

नहर के किनारे पहुंचते ही बेकाबू हुई कार

बुधवार की देर शाम पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सनेथू गांव के पास एक कार शारदा सहायक नहर में गिर गई. कार में 3 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार सनेथू गांव निवासी आदर्श सिंह अपने साथियों के साथ कार से कहीं जा रहे थे. जैसे ही कार शारदा सहायक नहर के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. तीनों लोग उसी में डूब गए. दो लोग बाद में तैर कर निकल कर बाहर आए, लेकिन आदर्श सिंह का पता नहीं चला. थानाध्यक्ष पूरा कलंदर संतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस टीम की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं लापता युवक की तलाश गोताखोर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सामान्य हिंदी के पेपर में यह गलती न करें, वरना पूरा पेपर हल करना होगा मुश्किल

अयोध्याः शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके में बुधवार की शाम एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने के कारण तीन लोग पानी में डूबने लगे. हालांकि कार में सवार दो लोग खुद से तैर कर नहर से बाहर आ गए, लेकिन एक व्यक्ति तेज बहाव में लापता हो गया. देर शाम हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू कर दी. अंधेरा हो जाने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें पेश आईं.

नहर के किनारे पहुंचते ही बेकाबू हुई कार

बुधवार की देर शाम पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सनेथू गांव के पास एक कार शारदा सहायक नहर में गिर गई. कार में 3 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार सनेथू गांव निवासी आदर्श सिंह अपने साथियों के साथ कार से कहीं जा रहे थे. जैसे ही कार शारदा सहायक नहर के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. तीनों लोग उसी में डूब गए. दो लोग बाद में तैर कर निकल कर बाहर आए, लेकिन आदर्श सिंह का पता नहीं चला. थानाध्यक्ष पूरा कलंदर संतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस टीम की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं लापता युवक की तलाश गोताखोर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सामान्य हिंदी के पेपर में यह गलती न करें, वरना पूरा पेपर हल करना होगा मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.