अयोध्या: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सभी सांसदों के साथ रविवार को राम जन्म भूमि का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमारे लिए सबसे पहले राम मंदिर है. चुनाव आते जाते रहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में कौन है और कौन नहीं. लेकिन सालों से चला आ रहा मुद्दा अब खत्म होना चाहिए. राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को हमारा पूरा समर्थन है. वह अध्यादेश लेकर के आए और मंदिर का निर्माण करें.
उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा...
- उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट संदेश दिया कि राम मंदिर पर हम कोई राजनीति नहीं करते हैं और न ही केंद्र सरकार को करने देंगे.
- हम पहले भी दर्शन करने यहां आए थे.
- हमने मन्नत मांगी थी कि यदि फिर से राम भक्तों की सरकार बनेगी तो हम फिर दर्शन करने आएंगे, यही कारण है कि हम यहां आए हैं.
- मैं भाजपा से यह कहना चाहता हूं कि अब राम मंदिर निर्माण में देरी न करें.
- यह जन भावना है जन भावना का आदर करना ही चाहिए
- हम सुप्रीम कोर्ट काम सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ फैसले कोर्ट में नहीं किए जा सकते हैं.
- सुप्रीम कोर्ट से भी ऊंचा है जनता का दरबार.
शिवसेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात भी साफ कर दिया है कि उनका भाजपा के साथ गठबंधन है, लेकिन उसमें कहीं भी कोई दरार नहीं आने पाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना का भाजपा के साथ गठबंधन महाराष्ट्र में है, यदि भाजपा चाहेगी तो उत्तर प्रदेश में भी निश्चित तौर पर होगा. यह दोनों पार्टियों पर निर्भर करता है, किसी एक पर नहीं.