अयोध्या : अयोध्या पुलिस की साइबर सेल ने एक फर्जा गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के लोग फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम काफी लंबे समय से कर रहे थे. इलाके के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. जब साइबर सेल की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू की, तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा इलाके से एक बैंक के सदस्यों को पकड़ा गया है. इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं
दरअसल, यह पूरा मामला अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा इलाके का है. पुलिस की साइबर सेल ने यहां से एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करते थे. इलाके के ग्राम विकास अधिकारी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू की. साइबर सेल ने एक बैंक के सदस्यों को पकड़ा है. इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए गैंग के लोग लंबे समय से फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करते चले आ रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा समेत चार की फिर पुलिस रिमाण्ड
900 से अधिक फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना चुके हैं जालसाज
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं. फिलहाल इस समय अयोध्या के थाना पटरंगा क्षेत्र में रहते थे. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट को हैक करके दूसरे राज्यों के व्यक्तियों के फर्जी रूप से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते थे. अब तक लगभग 900 से अधिक फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बना चुके हैं. जब ग्राम विकास अधिकारी ने देखा कि उनकी वेबसाइट से इतनी भारी मात्रा में जन्म और मृत्यु के फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं, उसके बाद इसकी शिकायत साइबर सेल से की. साइबर सेल और पटरंगा की संयुक्त जांच में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 13 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिले हैं. इसके साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप, बाय मैट्रिक्स, थंब स्कैनर व कई अन्य सामान बरामद हुए हैं.