ETV Bharat / state

शादी की जिद करने पर शादीशुदा प्रेमी ने ऐसे दिया साथ, प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 8:01 PM IST

यूपी के अयोध्या में एक प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर शादीशुदा प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. सोमवार को 10 महीने पहले लापता हुई युवती का कंकाल खेत से बरामद किया गया है.

शादीशुदा प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या.
शादीशुदा प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या.

अयोध्या: जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा इलाके में युवती के साथ एक शादीशुदा युवक की प्रेम कहानी का खौफनाक सच सामने आया है. प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने से परेशान होकर शादीशुदा प्रेमी ने एक ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसकी कीमत प्रेमिका को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 10 महीने पहले लापता हुई युवती का कंकाल खेत से बरामद किया गया है. हत्या को अंजाम देने के आरोप में प्रेमी और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमिका को उतारा मौत के घाट.
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के बघौली गांव की रहने वाली समुदाय विशेष की युवती माहिया बानो का गांव के एक युवक वेद प्रकाश वर्मा से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम कहानी में सबसे बड़ा रोड़ा प्रेमी के विवाहित होने को लेकर था. हत्या का आरोपी प्रेमी वेद प्रकाश पहले से शादीशुदा था. वहीं काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में रहने और साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी जोड़े में प्रेमिका अब अपने प्रेमी के साथ जिंदगी भर रहने का दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी पहले से शादीशुदा होने के कारण प्रेमिका माहिया बानो से शादी नहीं कर सकता था. लगातार पड़ रहे दबाव से तंग आकर प्रेमी ने एक खौफनाक साजिश रची.
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 16 अक्टूबर 2020 की रात आरोपी वेद प्रकाश वर्मा ने अपनी प्रेमिका माहिया बानो को अपनी ट्यूबवेल पर बुलाया और वहीं पर गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को छुपाने के लिए अपने मित्र सीताराम का सहारा लिया और सीताराम के ही खेत में 6-7 फीट गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया. मुखबिर की सूचना पर पटरंगा पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी वेद प्रकाश वर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत के गड्ढे से शव को बरामद कर लिया है. शव कंकाल रूप में मिला है, लेकिन कपड़े के आधार पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है.
इस मर्डर को लेकर पुलिस काफी दिनों से खुलासे की कड़ी तलाश रही थी. मुखबिर के आधार पर वेद प्रकाश वर्मा को कस्टडी में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. 16 अक्टूबर को ही परिजनों ने माहिया बानो के लापता होने की एफआईआर पटरंगा थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपनी जान गंवाने वाली युवती के परिजन अब आंसू बहा रहे हैं.

अयोध्या: जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा इलाके में युवती के साथ एक शादीशुदा युवक की प्रेम कहानी का खौफनाक सच सामने आया है. प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने से परेशान होकर शादीशुदा प्रेमी ने एक ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसकी कीमत प्रेमिका को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 10 महीने पहले लापता हुई युवती का कंकाल खेत से बरामद किया गया है. हत्या को अंजाम देने के आरोप में प्रेमी और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमिका को उतारा मौत के घाट.
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के बघौली गांव की रहने वाली समुदाय विशेष की युवती माहिया बानो का गांव के एक युवक वेद प्रकाश वर्मा से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम कहानी में सबसे बड़ा रोड़ा प्रेमी के विवाहित होने को लेकर था. हत्या का आरोपी प्रेमी वेद प्रकाश पहले से शादीशुदा था. वहीं काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में रहने और साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी जोड़े में प्रेमिका अब अपने प्रेमी के साथ जिंदगी भर रहने का दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी पहले से शादीशुदा होने के कारण प्रेमिका माहिया बानो से शादी नहीं कर सकता था. लगातार पड़ रहे दबाव से तंग आकर प्रेमी ने एक खौफनाक साजिश रची.
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 16 अक्टूबर 2020 की रात आरोपी वेद प्रकाश वर्मा ने अपनी प्रेमिका माहिया बानो को अपनी ट्यूबवेल पर बुलाया और वहीं पर गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को छुपाने के लिए अपने मित्र सीताराम का सहारा लिया और सीताराम के ही खेत में 6-7 फीट गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया. मुखबिर की सूचना पर पटरंगा पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी वेद प्रकाश वर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत के गड्ढे से शव को बरामद कर लिया है. शव कंकाल रूप में मिला है, लेकिन कपड़े के आधार पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है.
इस मर्डर को लेकर पुलिस काफी दिनों से खुलासे की कड़ी तलाश रही थी. मुखबिर के आधार पर वेद प्रकाश वर्मा को कस्टडी में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. 16 अक्टूबर को ही परिजनों ने माहिया बानो के लापता होने की एफआईआर पटरंगा थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपनी जान गंवाने वाली युवती के परिजन अब आंसू बहा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.