ETV Bharat / state

राममंदिर ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल शुरू, कल शुरू हो सकती है नींव भराई - राममंदिर ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भगवान राम के मंदिर के लिए नींव भराई का काम जल्द शुरू हो सकता है. यह काम शनिवार से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मैटेरियल के पहले लेयर का ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

अयोध्या
अयोध्या
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:35 PM IST

अयोध्याः राममंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का काम कल (10 अप्रैल) से शुरू हो सकता है. नींव भराई से पूर्व फिल्ड मैटेरियल के पहले लेयर का ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. उधर श्रीराममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी नौ अप्रैल की शाम अयोध्या पहुंच गए. वे यहां राममंदिर निर्माण प्रगति की दो दिनों तक समीक्षा बैठक करेंगे. शनिवार को पहली बैठक के बाद ही नींव भराई का दिन निश्चित होने की संभावना है.

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर

ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल शुरू
रामजन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर निर्माण से पहले प्रस्तावित स्थल के ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इसके इंजीनियर फिल्ड मैटेरियल की छह इंच लेयर को डाल वायब्रोरोलर के माध्यम से उसे सेट कर रहे हैं.
10 व 11 अप्रैल को वे सर्किट हाऊस में राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा
10 अप्रैल से राममंदिर की नींव भराई का काम राममंदिर‌ निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के मौजूदगी में किया जा सकता है. नृपेंद्र मिश्र नौ अप्रैल की शाम को अयोध्या पहुंचे हैं. 10 व 11 अप्रैल को वे सर्किट हाऊस में राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा रामजन्मभूमि क्षेत्र में विकास योजनाओं की प्रगति से भी अवगत होंगे.

इंजीनियर फिल्ड मैटेरियल को लेकर टीईसी की ट्रायल रिपोर्ट का भी परीक्षण करेंगे
मिश्र शनिवार को ट्रस्ट पदाधिकारियों व समिति के सदस्य विशेषज्ञों के साथ साइट विजिट करेंगे और इंजीनियर फिल्ड मैटेरियल को लेकर टीईसी की ट्रायल रिपोर्ट का भी परीक्षण करेंगे. इसी तरह रविवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं ग्लोबल एजेंसी ली एसोसिएट साउथ एशिया प्रालि के विशेषज्ञों से विजन डाक्यूमेंट की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः मौलाना ने कहा- किसी भी धार्मिक स्थल को लेकर अब मुद्दा बनाना सही नहीं

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि हमारा प्रयास भगवान राम की गरिमा के अनुकूल अयोध्या के विकास पर है. अयोध्या की पौराणिकता को सहेजते ही रामनगरी के वैश्विक विकास का खाका तैयार किया जा रहा है.

अयोध्याः राममंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का काम कल (10 अप्रैल) से शुरू हो सकता है. नींव भराई से पूर्व फिल्ड मैटेरियल के पहले लेयर का ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. उधर श्रीराममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी नौ अप्रैल की शाम अयोध्या पहुंच गए. वे यहां राममंदिर निर्माण प्रगति की दो दिनों तक समीक्षा बैठक करेंगे. शनिवार को पहली बैठक के बाद ही नींव भराई का दिन निश्चित होने की संभावना है.

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर

ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल शुरू
रामजन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर निर्माण से पहले प्रस्तावित स्थल के ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इसके इंजीनियर फिल्ड मैटेरियल की छह इंच लेयर को डाल वायब्रोरोलर के माध्यम से उसे सेट कर रहे हैं.
10 व 11 अप्रैल को वे सर्किट हाऊस में राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा
10 अप्रैल से राममंदिर की नींव भराई का काम राममंदिर‌ निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के मौजूदगी में किया जा सकता है. नृपेंद्र मिश्र नौ अप्रैल की शाम को अयोध्या पहुंचे हैं. 10 व 11 अप्रैल को वे सर्किट हाऊस में राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा रामजन्मभूमि क्षेत्र में विकास योजनाओं की प्रगति से भी अवगत होंगे.

इंजीनियर फिल्ड मैटेरियल को लेकर टीईसी की ट्रायल रिपोर्ट का भी परीक्षण करेंगे
मिश्र शनिवार को ट्रस्ट पदाधिकारियों व समिति के सदस्य विशेषज्ञों के साथ साइट विजिट करेंगे और इंजीनियर फिल्ड मैटेरियल को लेकर टीईसी की ट्रायल रिपोर्ट का भी परीक्षण करेंगे. इसी तरह रविवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं ग्लोबल एजेंसी ली एसोसिएट साउथ एशिया प्रालि के विशेषज्ञों से विजन डाक्यूमेंट की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः मौलाना ने कहा- किसी भी धार्मिक स्थल को लेकर अब मुद्दा बनाना सही नहीं

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि हमारा प्रयास भगवान राम की गरिमा के अनुकूल अयोध्या के विकास पर है. अयोध्या की पौराणिकता को सहेजते ही रामनगरी के वैश्विक विकास का खाका तैयार किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.