अयोध्या : भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. वहीं, सरकार अयोध्या को विकसित करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रहीं हैं. सरकार अयोध्या के कई स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी है.
अब सरकार अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील क्षेत्र के कामाख्या धाम मंदिर के पास मौजूद खाली भूखंड को विकसित करने की तैयारी कर रही है. कामाख्या धाम मंदिर के पास मौजूद खाली भूखंड को दुधवा नेशनल पार्क, कतर्निया जंगल की तर्ज पर विकसित करने की योजना है. इस धार्मिक स्थल के पास मौजूद जमीन को पर्यटन स्थल के लिए विकसित किया जा रहा है. प्रकृति प्रेमियों के लिए सरकार का यह प्रयास काफी कारगर साबित होगा. पर्यटक यहां आकर करीब से प्रकृति को निहार सकेंगे और दुधवा नेशनल पार्क जैसी अनुभूति प्राप्त करेंगे.
दस करोड़ की लागत से विकसित होगा पार्क :
क्षेत्रीय वन अधिकारी शीतांशु पांडे बताते हैं कि उन्होंने सरकार को वायोडमेंस्टी पार्क का प्रस्ताव भेजा है. कामख्या मंदिर के आसपास मौजूद खाली भूखंड वन विभाग का और ग्राम समाज का क्षेत्र है. सरकार को प्रपोजल भेजा गया है, पहले भी प्रपोजल भेजा जा चुका था. अब इस प्रस्ताव को संसोधित करके दोबारा भेजा गया है. जिला मजिस्ट्रेट द्वारा भी एक प्रपोजल शासन को भेजा गया है.
शीतांशु पांडे ने बताया कि वेटलैंड का कंजर्वेशन बहुत जरुरी है, वहां पर एक नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर, एक बटरफ्लाई पार्क विकसित करने का प्रस्ताव है. साइकिलिंग ट्रैक समेत 4 से 5 प्रपोजल हैं. इसका उद्देश्य है कि लोग यहां नेचर के करीब आएं थोड़ा सा यहां समय बिताएं. क्षेत्रीय वन अधिकारी सीतांशु पांडे बताते हैं कि 90 हेक्टेयर का लैंड है, जिसमें 10 करोड़ से अधिक का यह प्रोजेक्ट है.
इसे पढ़ें- आजादी से अब तक मेरठ का यह परिवार बना रहा है तिरंगा, सरकार से है मदद की गुहार