अयोध्याः रविवार को हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस मौके पर जहां देश के कोने-कोने में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर धार्मिक नगरी अयोध्या में तिरंगा साइकिल यात्रा निकालकर देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि दी गई. तिरंगा यात्रा राजकीय उद्यान से विकास भवन परिसर तक निकाली गई. तिरंगा यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल सदस्य भारत माता की जय और शहीदों की याद में जयघोष किया.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा कल्याण विभाग के नेतृत्व में यह तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गई. तिरंगा साइकिल यात्रा के दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि देश की आजादी में जिन लोगों को ने अपने प्राणों की आहुति दी उनको हम याद करें. 75वी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा साइकिल यात्रा रामकथा संग्रहालय की उपनदेशक रेनू द्विवेदी के नेतृत्व में निकाली गई.
इसे भी पढ़ें-'शहीदों ने लौ जगाई जो' से देशभक्ति की अलख जगाई
तिरंगा साइकिल यात्रा में युवा कल्याण विभाग के पीआरडी के जवान भी शामिल रहे. तिरंगा यात्रा शामिल लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वालों को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. रामकथा संग्रहालय की उपनदेशक रेनू द्विवेदी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह यात्रा निकाली गई है. उन्होंने बताया कि अभी और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए अयोध्या में युवा कल्याण विभाग द्वारा यात्रा निकाली गई.