अयोध्या: 17 जनवरी का दिन रामनगरी अयोध्या के लिए बेहद खास है. लगभग 550 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्री राम का विग्रह अपने जन्म स्थान में प्रवेश कर रहा है. इस खुशी की कोई सीमा नहीं है. अपने आराध्य के स्वागत के लिए अयोध्यावासियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार की सुबह अयोध्या की लगभग हजारों महिलाओं ने बिना किसी आह्वान और बिना किसी नेतृत्व के अयोध्या के सरयू तट पहुंचकर कलश में जल भरा और राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया. इस दौरान पूरे मार्ग भर महिलाएं जय श्री राम का उद्घोष करती रहीं.
महापौर बोले- अयोध्या की मातृ शक्ति का अपने लल्ला के प्रति प्रेम
बुधवार की सुबह अयोध्या के संत तुलसी दास घाट पर रामनगरी अयोध्या की हजारों महिलाएं सिर पर कलश लेकर पहुंचीं. जिसके बाद मां सरयू की पूजा अर्चना करने के साथ ही महिलाओं ने इस कलश में सरयू का जल भरा और जय श्री राम का उद्घोष करते हुए नाचते-गाते राम जन्मभूमि परिसर की ओर रवाना हुईं. इस आयोजन में अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी भी शामिल हुए. उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम अपने नूतन आवास में प्रवेश कर रहे हैं. इसकी खुशी हम सभी को है. आज का यह आयोजन अयोध्या की मातृ शक्ति का है. यह कोई प्रायोजित कार्यक्रम नहीं है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा इस तरह के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है. यह अयोध्या के निवासियों का, यहां की मातृ शक्ति का अपने आराध्य अपने लल्ला के प्रति प्रेम है.