अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का फाइन आर्ट्स विभाग अर्द्धवार्षिक फाइन आर्ट्स के शिखर सम्मेलन का आयोजन कराएगा. थीम बेस्ड लिटरेरी केस्ट एवं फाइन आर्ट्स समिट शिखर सम्मेलन 21 जुलाई तक उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जाएगा. कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के लिए फाइन आर्ट्स विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया है.
कार्यक्रम की संयोजक फाइन आर्ट्स विभाग की डाॅ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि फाइन आर्ट्स विभाग एवं उच्च शिक्षा अनुभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अर्द्धवार्षिक फाइन आर्ट्स शिखर सम्मेलन 15 दिसम्बर 2020 से 21 जलाई 2021 के मध्य होना है. उसी क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
दिसंबर माह में हुआ था विशेष कार्यशाला का आयोजन
बता दें कि विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में 15 दिसम्बर 2020 से 21 दिसम्बर 2020 तक श्रीराम शोध-पीठ में भित्ति चित्रण पद्धति पर श्रंगीऋषि आश्रम में महाराजा दशरथ द्वारा किए गए यज्ञ से सम्बन्धित सात दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई थी. इस कार्यशाला के शुभारंभ में अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी धनजंय सिंह एवं उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने फाइन आर्ट्स विभाग के समन्वयक प्रो. विनोद श्रीवास्तव, विभागीय शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का सर्वोत्तम कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया.
इस कार्यशाला में विभागीय आयोजन समिति के सदस्यों में डाॅ. पल्लवी सोनी, डाॅ. रीमा सिंह, डाॅ. मृदुला मिश्रा, डाॅ. प्रिया कुमारी, डाॅ. अल्का श्रीवास्तव, डाॅ. सविता देवी एवं प्रो. आशुतोष सिन्हा सहित 80 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया. डाॅ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के अनुरूप पूरे आयोजन में आठ कलात्मक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जो पावन नगरी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कथात्मक से उत्पेरित है. इसमें अवध क्षेत्र की ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कलात्मक वीथिकाओं का अनूठा एवं रमणीक चित्रण होगा.