अयोध्या : सुनसान जगह पर खड़ी कारों का शीशा तोड़कर सामान चुराने वाले एक गिरोह का अयोध्या पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसके सदस्य प्रदेश के बाहर भी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. लोगों की ईमानदारी की कमाई और सामान पर हाथ साफ कर रहे थे. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद किया गया. इस पूरे गैंग का संचालन मुंबई से हो रहा था. शुक्रवार को अयोध्या पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को मीडिया के सामने पेश किया.
इसे भी पढ़ेः पुलिस ने गिरफ्तार किए हाईटेक चोर, अब तक शहर से 27 कार चोरी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस ने बताया कि इनके पास से चोरी के 10 लाख के आभूषण व 33 हजार की नकदी बरामद की गई. एक असलहा व चोरी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद किया. इंटर स्टेट गैंग के चार शातिर चोरों को अयोध्या कोतवाली पुलिस ने कांशी राम कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि इस गैंग का संचालन मुंबई से होता है. पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर बस्ती व बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. एसएसपी शैलेश पांडे (SSP Shailesh Pandey) ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रयागराज में एक परिवार अयोध्या घूमने आया था. परिवार के लोग जब वह अपनी कार सरयू के पुराने पुल पर खड़ा करके घूम रहे थे, तभी यह सभी आरोपी कार का शीशा तोड़कर बैग उठा ले गए.
बैग में 10 लाख से अधिक के जेवर व नकद रुपये थे. अयोध्या पुलिस ने टीमें गठित करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की तो कांशीराम कॉलोनी के पास से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप