अयोध्याः विधानसभा चुनाव में एक दल की महिला प्रत्याशी पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं. ये आरोप अयोध्या के संतों ने लगाए हैं. संतों का कहना है कि यह महिला प्रत्याशी लंबे समय से हिंदू परिवारों को बहला-फुसलाकर ईसाई बनाने का काम कर रही है. साथ ही दल पर आरोप लगाया कि वह पार्टी चुन-चुन कर सनातन धर्म के विरोधियों को टिकट दे रही है. संतों ने कहा कि 2022 के चुनाव में अयोध्या की जनता उस दल को आईना दिखाएगी.
हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने महिला प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार धर्मांतरण का काम करवाती हैं. गरीब परिवारों को बरगला कर वह हिंदू से ईसाई बना रही हैं. उन्होंने उस पार्टी पर भी हमला बोला जिसने प्रत्याशी को टिकट थमाया. कहा कि संत समाज इसकी घोर निंदा करता है.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
अयोध्या के प्रमुख संतों में से एक रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने कहा जो भी सनातन धर्म का विरोधी है वह सिर्फ प्रत्याशी ही रहेगा, उसे जीत नहीं मिलेगी. यह अयोध्या नहीं पूरे प्रदेश का मामला है.
ये भी पढ़ेंः स्वाति सिंह ऐसे बनीं फायर ब्रांड नेता, इन वजहों से कटा टिकट...
महंत ने कहा कि यह बात सनातन धर्मावलंबियों को समझनी चाहिए कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा कोई शत्रु है तो ऐसी पार्टी जो ऐसे लोगों को टिकट थमा रहीं हैं. हमें इनके समूल नाश के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी को चुनना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप