अयोध्या: आगामी जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट से (Ayodhya Airport domestic flights) घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी हैं. इसके लिए तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. अयोध्या एयरपोर्ट अथॉरिटी की माने तो एयरपोर्ट निर्माण का काम 85 फीसदी पूरा हो चुका है. घरेलू विमान के संचालन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. अयोध्या एयरपोर्ट को राम मंदिर के मॉडल की तरह बनाया जा रहा है, इसका गुंबद भी वैसा ही होगा जैसे राम मंदिर का बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट निर्माण में उन्हीं पत्थर का प्रयोग हो रहा है जो राम मंदिर में प्रयोग किया जा रहा है.
2200 मीटर की एयर स्ट्रिप बनकर तैयार: अयोध्या को देश और विदेश से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट, जिसे "श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट" के नाम से जाना जाएगा, उसका निर्माण कार्य लगभग पूरा होता दिख रहा है. श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण तीन फेज में किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्त श्रद्धालु हवाई यात्रा के माध्यम से श्रीराम एयरपोर्ट में उतरेंगे. श्रीराम एयरपोर्ट में 2200 मीटर की एयर स्ट्रिप बनकर तैयार हो चुकी है. यह एयरपोर्ट कई सारी अत्यधिक खूबियों से लैस होगा. इस एयरपोर्ट को डे और नाइट लैंडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. श्री राम एयरपोर्ट दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा. यह एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट (International Shri Ram Airport) के रूप में जाना जाएगा.
इसे भी पढ़े-अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी घरेलू उड़ानें
500 यात्रियों की क्षमता वाले टर्मिनल का हुआ निर्माण: 500 यात्रियों के एक बार में आने और जाने की सुविधा प्राप्त होगी. टर्मिनल 1 की बिल्डिंग में ढाई सौ यात्री आ सकते हैं और ढाई सौ यात्री जा सकते हैं. इस तरीके की 500 यात्रियों की सुविधा यहां पर होगी. श्री राम एयरपोर्ट में आठ एयरक्राफ्ट खड़ा होने की व्यवस्था की गई है. इस तरीके के एप्रेन बनाए गए हैं. इस एयरपोर्ट में भगवान श्री राम के मंदिर के मॉडल पर आधारित टर्मिनल वन की बिल्डिंग होगी. 6600 वर्ग मीटर (square meter) में फेस वन की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. फेस वन के बाद फेस टू की बिल्डिंग के लिए निर्माण कार्य शुरू होगा. यह बिल्डिंग 50 हजार वर्ग मीटर की होगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी जाएगी. इसके लिए रनवे 3700 मी लगभग 4 किलोमीटर के करीब का होगा. सबसे पहले घरेलू उड़ानों को शुरू किया जाएगा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट का विस्तार कर निर्माण किया जाएगा.
आठ एयरक्राफ्ट खड़े होने की सुविधा होगी मौजूद: डायरेक्टर एयरपोर्ट विनोद कुमार की माने तो घरेलू उड़ान के लिए बने श्री राम एयरपोर्ट में 2200 मीटर का रनवे बनकर तैयार है. अब यहां पर डे और नाइट दोनों लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया गया है. आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इसको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे पहले यहां से चार एयरक्राफ्ट खड़े होने की व्यवस्था होनी थी. लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर चार और एयरक्राफ्ट को खड़े होने के लिए एप्रेन बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है, इस तरीके से टोटल 8 एयरक्राफ्ट अब खड़े हो सकते हैं.
यह भी पढ़े-Ayodhya Airport : रामलला के गर्भ ग्रह में विराजमान होने से पहले अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ने लगेंगे विमान