ETV Bharat / state

मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ, अयोध्या के विकास का लिया संकल्प - सांसद लल्लू सिंह

उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगर निगर सभागार में प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई. मनोनीत पार्षदों ने अयोध्या के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया.

Ayodhya Municipal Corporation
मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:12 PM IST

अयोध्या: नगर निगम सभागार में प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई. पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता सांसद लल्लू सिंह ने की. समारोह में 10 मनोनीत पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई. मनोनीत पार्षदों ने अयोध्या के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया.

अयोध्या नगर निगम सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा शामिल हुए. नगर निगम के मनोनीत पार्षद सिख समाज के अजीत सिंह गांधी को महापौर ॠषिकेश उपाध्याय ने गोपनीयता की शपथ दिलाई. सभी नामित पार्षदों को बुके और रामनामी अंगवस्त्र भेंट देकर स्वागत किया गया.

मनोनीत पार्षद विन्दु सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राम कुमार सिंह, आशीष सिंह, रमाकांत पांडेय, संजय शुक्ला, रीना दिवेदी, मायाराम वर्मा और रंजीत सोनकर ने अपने पद की शपथ ली. इस मौके पर मनोनीत पार्षद रीना द्विवेदी ने कहा कि वह पहले से ही समाजसेवा का काम करती रही हैं. तथागत बुद्ध सेवा संस्थान के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचती रही हैं. रीना द्विवेदी ने कहा कि अब सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे गंभीरता से निभाया जाएगा.

मनोनीत पार्षद बिंदु सिंह ने नई जिम्मेदारी देने के लिए सरकार और नगर निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा है कि सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए महापौर ने कहा कि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले 10 नामित सदस्यों को शपथ दिलाई गई है. महापौर ने सभी मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार की नीतियों के अनुरूप समाज को विकास की गति देने की अपेक्षा की है.

उन्होंने कहा कि आशा है कि सरकार की कल्पना के अनुरूप सपनों की अयोध्या बनाने में यह पार्षद बेहतर सहयोग देंगे. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त समेत विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण और पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस: राम विलास वेदांती बोले, मैंने मंदिर का खंडहर तुड़वाया

अयोध्या: नगर निगम सभागार में प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई. पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता सांसद लल्लू सिंह ने की. समारोह में 10 मनोनीत पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई. मनोनीत पार्षदों ने अयोध्या के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया.

अयोध्या नगर निगम सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा शामिल हुए. नगर निगम के मनोनीत पार्षद सिख समाज के अजीत सिंह गांधी को महापौर ॠषिकेश उपाध्याय ने गोपनीयता की शपथ दिलाई. सभी नामित पार्षदों को बुके और रामनामी अंगवस्त्र भेंट देकर स्वागत किया गया.

मनोनीत पार्षद विन्दु सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राम कुमार सिंह, आशीष सिंह, रमाकांत पांडेय, संजय शुक्ला, रीना दिवेदी, मायाराम वर्मा और रंजीत सोनकर ने अपने पद की शपथ ली. इस मौके पर मनोनीत पार्षद रीना द्विवेदी ने कहा कि वह पहले से ही समाजसेवा का काम करती रही हैं. तथागत बुद्ध सेवा संस्थान के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचती रही हैं. रीना द्विवेदी ने कहा कि अब सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे गंभीरता से निभाया जाएगा.

मनोनीत पार्षद बिंदु सिंह ने नई जिम्मेदारी देने के लिए सरकार और नगर निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा है कि सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए महापौर ने कहा कि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले 10 नामित सदस्यों को शपथ दिलाई गई है. महापौर ने सभी मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार की नीतियों के अनुरूप समाज को विकास की गति देने की अपेक्षा की है.

उन्होंने कहा कि आशा है कि सरकार की कल्पना के अनुरूप सपनों की अयोध्या बनाने में यह पार्षद बेहतर सहयोग देंगे. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त समेत विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण और पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस: राम विलास वेदांती बोले, मैंने मंदिर का खंडहर तुड़वाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.