ETV Bharat / state

योगी सरकार का फरमान, रास्ते से हटाए जाएंगे मंदिर-मस्जिद - अयोध्या योगी सरकार का आदेश

अयोध्या में योगी सरकार के आदेश के बाद यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिले में कुल 33 धार्मिक स्थल हैं, जो सड़क पर बने हुए हैं, जिन्हें हटाने या विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

रास्ते से हटेंगे मंदिर
रास्ते से हटेंगे मंदिर
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:52 PM IST

अयोध्या: यातायात व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए योगी सरकार के आदेश का असर अयोध्या में भी देखने को मिला है. अयोध्या जनपद में भी मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों की सूची जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. इस सूची में अकेले नगर निगम क्षेत्र में कुल 33 धार्मिक स्थल हैं, जो सड़क पर बने हुए हैं. इन्हें हटाने या विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इन धार्मिक स्थलों में 3 मस्जिदें हैं और 30 छोटे-बड़े मंदिर शामिल हैं.

नगर आयुक्त विशाल सिंह

यह भी पढ़ें:
राममंदिर की नींव अप्रैल से भरनी शुरू होगी, 50 फिट गहरी हुई है खोदाई

11 वर्ष के अंदर बने धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से हटाये जाएंगे

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि ऐसे धार्मिक स्थल जो रास्ते में बाधा पैदा कर रहे हैं, उनको हटा दिया जाए. धार्मिक स्थल चाहे किसी भी समुदाय के हो, उन्हें रास्ते से हटाया जाएगा. 11 साल पहले बने धार्मिक स्थल को अन्य स्थल चयनित कर विस्थापित किया जाएगा और जो धार्मिक स्थल 11 वर्ष के अंदर बने हुए हैं उनको हटा दिया जाएगा. योगी सरकार के फरमान के बाद जिला प्रशासन अमल पर जुट गया है.

जल्द शुरू होगा अभियान

जिले में ऐसे बहुत से धार्मिक स्थल हैं, जो आवागमन को रोकते हैं. वह चाहे किसी भी समुदाय के हों. उनको हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद आवागमन अवरुद्ध करने वाले धार्मिक स्थल को हटा दिया जाएगा, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके.

अयोध्या: यातायात व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए योगी सरकार के आदेश का असर अयोध्या में भी देखने को मिला है. अयोध्या जनपद में भी मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों की सूची जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. इस सूची में अकेले नगर निगम क्षेत्र में कुल 33 धार्मिक स्थल हैं, जो सड़क पर बने हुए हैं. इन्हें हटाने या विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इन धार्मिक स्थलों में 3 मस्जिदें हैं और 30 छोटे-बड़े मंदिर शामिल हैं.

नगर आयुक्त विशाल सिंह

यह भी पढ़ें:
राममंदिर की नींव अप्रैल से भरनी शुरू होगी, 50 फिट गहरी हुई है खोदाई

11 वर्ष के अंदर बने धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से हटाये जाएंगे

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि ऐसे धार्मिक स्थल जो रास्ते में बाधा पैदा कर रहे हैं, उनको हटा दिया जाए. धार्मिक स्थल चाहे किसी भी समुदाय के हो, उन्हें रास्ते से हटाया जाएगा. 11 साल पहले बने धार्मिक स्थल को अन्य स्थल चयनित कर विस्थापित किया जाएगा और जो धार्मिक स्थल 11 वर्ष के अंदर बने हुए हैं उनको हटा दिया जाएगा. योगी सरकार के फरमान के बाद जिला प्रशासन अमल पर जुट गया है.

जल्द शुरू होगा अभियान

जिले में ऐसे बहुत से धार्मिक स्थल हैं, जो आवागमन को रोकते हैं. वह चाहे किसी भी समुदाय के हों. उनको हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद आवागमन अवरुद्ध करने वाले धार्मिक स्थल को हटा दिया जाएगा, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.