अयोध्या: शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड में गरीबों को ठिठुरता देख संत स्वामी राजकुमार दास द्रवित हो उठे. उन्होंने अन्य संतों के साथ मिलकर केवल संतों को ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों व गरीबों के बीच सैकड़ों कंबल वितरित किए. कंबल पाए लोगों ने संतों की जमकर सराहना की.
दो दिन कम्बल वितरित किया गया
प्रमुख वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज में मंदिर के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास सालों से गरीबों की सेवा के लिए चर्चित हैं. उन्होंने कड़ाके की ठंडक को देखते हुए बुधवार और गुरुवार को 100 से ज्यादा संस्कृत विद्यार्थियों, 200 संतों व 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया.
उन्होंने बताया कि कंबल के बाद जैकेट व स्वेटर, मोजा, टोपी आदि भी जरूरतमंदों को दिया जाएगा. इसका प्रबंध किया जा रहा है. स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि श्रीरामवल्लभा कुंज की संचालन संस्था जानकी जीवन ट्रस्ट की ओर से कंबल वितरण सेवा की जा रही है.
प्रतिदिन गाय का दूध दिया जा रहा है
इतना ही नहीं, मंदिर की गोशाला से भजनानंदी संतों, विद्यार्थियों को प्रतिदिन गाय का दूध दिया जा रहा है. यह सेवा प्रतिदिन की सेवा में शामिल है. कोरोना काल में भी स्वामी राजकुमार ने जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र प्रदान कर आदि अनेक प्रकार से मदद की थी.