अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीज क्रय करने वाले किसानों को अनुदान का लाभ मिलेगा. प्रदेश सरकार के निर्देश पर यूनिवर्सिटी के शोध प्रक्षेत्र बीज केंद्र में नई व्यवस्था लागू हो गई है. किसानों के खाते में सीधे अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
शासन से मिले निर्देश के बाद हुई व्यवस्था
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद यह व्यवस्था शुरू कर दी है. कुलपति ने बताया कि किसान विश्वविद्यालय के क्रय केंद्र से खरीदे गए बीजों पर सरकारी अनुदान सीधे अपने खातों में प्राप्त करते हैं. इससे पहले सरकारी व्यवस्था के तहत ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित बीज विक्रय केंद्र पर किसानों को अनुदान के बीज उपलब्ध थे.
लागू हो रही नई व्यवस्था
केंद्र सरकार की यह व्यवस्था किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी. अभी तक विश्वविद्यालय के शोध क्षेत्र स्थित बीज केंद्र से उन्नतशील बीजों को क्रय करने पर छूट नहीं मिलती थी. नई व्यवस्था के लागू होने से किसानों को सस्ते दामों में बीज उपलब्ध होंगे.
ऐसे किसान पा सकेंगे अनुदान
विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक बीज एव प्रक्षेत्र डॉ. एससी विमल ने बताया कि विक्रय केंद्र पर कृषकों को बीज के लिए निर्धारित धनराशि का पूरा भुगतान करना होगा. छूट पाने के लिए किसानों को विश्वविद्यालय बीज विक्रय केंद्र की रसीद को संलग्न करते हुए जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद अनुदान की राशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा.