ETV Bharat / state

राम नगरी में 6 अक्टूबर से शुरू होगी बॉलीवुड सितारों से सजी रामलीला - मनोज तिवारी

अयोध्या में इस बार रामलीला लक्ष्मण किला सरयू तट के किनारे 6 अक्टूबर से 15 तक होने जा रही है. पिछले साल सारे रिकॉर्ड तोड़कर यहां विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी थी.

star-studded-ramleela-will-start-on-october-6-in-ayodhya
star-studded-ramleela-will-start-on-october-6-in-ayodhya
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:41 PM IST

अयोध्या: इस वर्ष भी फिल्मी कलाकारों से सजाई गयी अयोध्या की रामलीला का मंचन राम नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे होगा. इस रामलीला के आयोजन को लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और आयोजन समिति से जुड़े सदस्य अयोध्या पहुंच चुके हैं.

फिल्म सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला
फिल्म सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला


अयोध्या की रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल और अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि अयोध्या की रामलीला का दूसरा संस्करण होने जा रहा है. हम लोग अयोध्या शोध संस्थान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी का धन्यवाद देते हैं.

अयोध्या की रामलीला बिंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान
अयोध्या की रामलीला बिंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान

अयोध्या की रामलीला ने पिछले साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अयोध्या में इस बार की रामलीला भी लक्ष्मण किला सरयू तट के किनारे 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को होने जा रही है. इस बार स्टेज बहुत ही भव्य होगा और इस पर कार्य अभी से मंबई के कारीगरों ने शुरू कर दिया है. जाने-माने ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल अयोध्या की रामलीला के आर्टिस्ट की ड्रेस तैयार करेंगे.

फिल्मी कलाकारों से सजाई गयी अयोध्या की रामलीला
फिल्मी कलाकारों से सजाई गयी अयोध्या की रामलीला
अयोध्या की रामलीला सैटेलाइट चैनल से दुनिया भर के कई देशो में अमेरिका, इंग्लैंड, चीन, जापान, दुबई, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि इन देशों में दिखाई जाएगी. इन देशों में भी भारतीय रहते हैं. इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने बताया कि इस बार रामलीला 26 भाषाओं में दिखाई जाएगी और जिन कलाकारों को दोनों कोरोना वैक्सीन की डोज लगी है, केवल वो ही रामलीला में भाग लेंगे.अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में दिखेंगे. शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. असरानी नारद मुनि के किरदार में दिखेंगे. वहीं रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- यूपी में बुखार, डेंगू से मौत पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोली- कोविड से नहीं सीखा योगी सरकार ने कोई सबक

शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में दिखेंगे. शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे. राकेश बेदी बाली, अवतार गिल विभीषण, बबिता खन्ना सबरी और कौशल्या की भूमिका निभाएगी.

अयोध्या: इस वर्ष भी फिल्मी कलाकारों से सजाई गयी अयोध्या की रामलीला का मंचन राम नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे होगा. इस रामलीला के आयोजन को लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और आयोजन समिति से जुड़े सदस्य अयोध्या पहुंच चुके हैं.

फिल्म सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला
फिल्म सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला


अयोध्या की रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल और अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि अयोध्या की रामलीला का दूसरा संस्करण होने जा रहा है. हम लोग अयोध्या शोध संस्थान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी का धन्यवाद देते हैं.

अयोध्या की रामलीला बिंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान
अयोध्या की रामलीला बिंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान

अयोध्या की रामलीला ने पिछले साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अयोध्या में इस बार की रामलीला भी लक्ष्मण किला सरयू तट के किनारे 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को होने जा रही है. इस बार स्टेज बहुत ही भव्य होगा और इस पर कार्य अभी से मंबई के कारीगरों ने शुरू कर दिया है. जाने-माने ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल अयोध्या की रामलीला के आर्टिस्ट की ड्रेस तैयार करेंगे.

फिल्मी कलाकारों से सजाई गयी अयोध्या की रामलीला
फिल्मी कलाकारों से सजाई गयी अयोध्या की रामलीला
अयोध्या की रामलीला सैटेलाइट चैनल से दुनिया भर के कई देशो में अमेरिका, इंग्लैंड, चीन, जापान, दुबई, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि इन देशों में दिखाई जाएगी. इन देशों में भी भारतीय रहते हैं. इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने बताया कि इस बार रामलीला 26 भाषाओं में दिखाई जाएगी और जिन कलाकारों को दोनों कोरोना वैक्सीन की डोज लगी है, केवल वो ही रामलीला में भाग लेंगे.अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में दिखेंगे. शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. असरानी नारद मुनि के किरदार में दिखेंगे. वहीं रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- यूपी में बुखार, डेंगू से मौत पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोली- कोविड से नहीं सीखा योगी सरकार ने कोई सबक

शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में दिखेंगे. शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे. राकेश बेदी बाली, अवतार गिल विभीषण, बबिता खन्ना सबरी और कौशल्या की भूमिका निभाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.