अयोध्या: इस वर्ष भी फिल्मी कलाकारों से सजाई गयी अयोध्या की रामलीला का मंचन राम नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे होगा. इस रामलीला के आयोजन को लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और आयोजन समिति से जुड़े सदस्य अयोध्या पहुंच चुके हैं.
अयोध्या की रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल और अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि अयोध्या की रामलीला का दूसरा संस्करण होने जा रहा है. हम लोग अयोध्या शोध संस्थान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी का धन्यवाद देते हैं.
अयोध्या की रामलीला ने पिछले साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अयोध्या में इस बार की रामलीला भी लक्ष्मण किला सरयू तट के किनारे 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को होने जा रही है. इस बार स्टेज बहुत ही भव्य होगा और इस पर कार्य अभी से मंबई के कारीगरों ने शुरू कर दिया है. जाने-माने ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल अयोध्या की रामलीला के आर्टिस्ट की ड्रेस तैयार करेंगे.
शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में दिखेंगे. शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे. राकेश बेदी बाली, अवतार गिल विभीषण, बबिता खन्ना सबरी और कौशल्या की भूमिका निभाएगी.