ETV Bharat / state

अयोध्या में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग - एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सपा पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 7:37 PM IST

अयोध्याः यूपी को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर समाजवादी पार्टी ने गांधी पार्क में धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान मिल्कीपुर के सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि यूपी का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है.

र्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश बहुत कम हुई है. 25 से 30% ही धान की रोपाई हो पाई है. ऐसे में प्रदेश सरकार तुरंत उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करे. साथ ही जो सरकारी वसूली है, उसको तुरंत बंद कर दे.

पढ़ेंः अगले छह महीने में भाजपा में शामिल होंगे सपा के कई बड़े नेता, बातचीत जारी

अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पेयजल का संकट भी उभर कर सामने आ रहा है. इसलिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों को इंडिया मार्का टू हैंड पंप मुहैया कराए जाएं. जो सरकारी नलकूप खराब हैं और जो बिजली के ट्रांसफार्मर जल गए हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर ठीक कराया जाए. उन्होंने कहा कि अभी सपा सिर्फ धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मांगे पूरी नहीं हुईं तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. धरने को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन पांडे ने भी संबोधित किया. इसके बाद सपा पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा गया.

पढ़ेंः दो लाख किसानों को तोरिया व मक्का बीज की मिनीकिट देने की तैयारी

अयोध्याः यूपी को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर समाजवादी पार्टी ने गांधी पार्क में धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान मिल्कीपुर के सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि यूपी का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है.

र्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश बहुत कम हुई है. 25 से 30% ही धान की रोपाई हो पाई है. ऐसे में प्रदेश सरकार तुरंत उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करे. साथ ही जो सरकारी वसूली है, उसको तुरंत बंद कर दे.

पढ़ेंः अगले छह महीने में भाजपा में शामिल होंगे सपा के कई बड़े नेता, बातचीत जारी

अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पेयजल का संकट भी उभर कर सामने आ रहा है. इसलिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों को इंडिया मार्का टू हैंड पंप मुहैया कराए जाएं. जो सरकारी नलकूप खराब हैं और जो बिजली के ट्रांसफार्मर जल गए हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर ठीक कराया जाए. उन्होंने कहा कि अभी सपा सिर्फ धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मांगे पूरी नहीं हुईं तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. धरने को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन पांडे ने भी संबोधित किया. इसके बाद सपा पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा गया.

पढ़ेंः दो लाख किसानों को तोरिया व मक्का बीज की मिनीकिट देने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.