अयोध्याः शहर के कोतवाली नगर हैदरगंज इलाके में ई-रिक्शा से स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी (sisters publicly molested in ayodhya) का मामला सामने आया है. बाइक सवार तीन लड़कों ने दोनों छात्राओं से बदसलूकी कर उनके कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक लड़के को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो फरार हो गए.
पीड़ित लड़कियों के परिजों ने गुरुवार को कोतवाली नगर हैदरगंज में तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार गुरुवार सुबह दो सगी बहनें ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थीं. तभी रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने ई-रिक्शा रोककर दोनों छात्राओं से छेड़खानी की. इस दौरान जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके कपड़े भी फाड़ दिए. आनन-फानन में ई-रिक्शा चालक ने हमे सूचना दी. जब तक वह लोग मौके पर पहुंचते इससे पहले स्थानीय लोगों ने एक लड़के को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंः छात्रा ने मेस कर्मचारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, न्याय के लिए प्रदर्शन
स्थानीय लोगों के अनुसार पकड़ा गया लड़का मुस्लिम समुदाय का है. जब वह पकड़ा गया तब स्थानीय लोगों को उसने अपना हिंदू नाम बताया था. परिजनों ने कोतवाली नगर में तीनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. वहीं, पुलिस पकड़े गए लड़के से पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि जिस जगह पर या घटना हुई है वह कोतवाली नगर से महज 100 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि शहर में मनचलों के मंसूबे कितने बुलंद हैं. जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि घटना में शामिल एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.