अयोध्या: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह वक्त आ गया जब राम नगरी अयोध्या एक अप्रतिम आयोजन की गवाह बनने जा रही है. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क के बीच निकाली जाने वाली श्रीराम शोभायात्रा कुछ देर में रवाना हो जाएगी. इस शोभायात्रा में भगवान राम के जन्म से लेकर रावण वध तक का दृश्य प्रदर्शित किया गया है. कुल 11 ट्रकों पर झांकी सजाई गई है. जिस पर रामलीला का मंचन हो रहा है. यह शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से निकलकर राम कथा पार्क तक पहुंचेगी. दोपहर 2:00 बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी इस शोभायात्रा का समापन करेंगे.
वहीं, पुष्पक विमान से भगवान राम का राम कथा पार्क के बीच आगमन होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ अतिथि भगवान राम का स्वागत करेंगे. कार्यक्रमों की कड़ी में राम कथा पार्क में ही सीएम योगी भगवान राम लला का राज्य तिलक करेंगे.
देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार प्रस्तुत कर रहे हैं लोक नृत्य
इस कार्यक्रम के लिहाज से यह शोभायात्रा बेहद खास है. इस शोभायात्रा में पूरे देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. शोभायात्रा के बीच में विभिन्न तरह के लोक नृत्य आकर्षण का केंद्र है. पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से लोक कलाकार दीपोत्सव कार्यक्रम में अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. कलाकारों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. प्रयागराज से आए कलाकारों ने ईटीवी भारत से अपने अनुभव को बताया और इस आयोजन में शामिल होकर बेहद खुशी जताई.