अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम की पहली कड़ी में गुरुवार को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा धर्मनगरी के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामकथा पार्क की ओर रवाना हुई. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला. जयघोष व मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा में उस समय एक भावपूर्ण दृश्य उत्पन्न हो गया, जब यह शोभायात्रा राम जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर पहुंची.
तिरंगा लहराकर हुआ स्वागत
यह शोभायात्रा जैसे ही राम जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर पहुंची शोभायात्रा में शामिल कलाकार और राम भक्तों ने जय श्रीराम का उद्घोष किया और तिरंगा लहराकर भगवान राम को प्रणाम किया.
श्रद्धालुओं ने राम जन्मभूमि के गेट पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया, जिसके बाद शोभायात्रा आगे के लिए रवाना हुई. इस जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए जिले में प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त दिखी.
अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या के लिए आज बड़ा दिन है. यह एक अनूठा आयोजन है. इस आयोजन में भगवान राम की संस्कृति और परंपरा और उनके आदर्शों को पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है. आज अयोध्या में स्वर्ग की अनुभूति हो रही है.