अयोध्या: रामलला के मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के पास आने वाले दान के लिए अब बैंक खाता खोल दिया गया है. ट्रस्ट ने दो खाते खुलवाएं हैं. चैत्र रामनवमी के दिन से इस खाते को सक्रिया कर दिया गया है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि ट्रस्ट के दो प्रकार के खाते खुलवाए गए हैं. पहला खाता बचत खाता होगा और दूसरा करंट अकाउंट होगा. चंपत राय ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण के लिए आने वाले दान को स्वीकार करने में दिक्कत आ रही थी. अब सहयोग करने वाले ट्रस्ट के खाते में सीधे दान दे सकेंगे.
लखनऊ: राजधानी पहुंचे हजारों दिहाड़ी मजदूर, गंतव्य के लिए देर रात तक तलाशते रहे साधन
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि शीघ्र ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के दोनों खातों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. ट्रस्ट का खाता खोलने से लोगों को दान देने में सुविधा होगी.