अयोध्या: अब करोड़ों घरों में भगवान राम के दिव्य मन्दिर का चित्र भी पहुंचाया जाएगा. इसके लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र व्यापक जनसम्पर्क और सहयोग अभियान प्रारम्भ करने जा रहा है. इस अभियान में जनमानस को साहित्य के माध्यम से श्री रामजन्मभूमि अभियान के ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा. यह अभियान मकर संक्रांति से आरंभ होकर माघ की पूर्णिमा तक चलेगा. इसके लिए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के फेसबुक अकाउंट से राम मंदिर का चित्र जारी किया गया है.
मन्दिर निर्माण के लिए जनसम्पर्क सहयोग अभियान प्रारम्भ करने जा रहा ट्रस्ट
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम लला की पावन जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण के लिए एक व्यापक जनसम्पर्क व सहयोग अभियान प्रारम्भ करने जा रहा है. इस अभियान में जनमानस को साहित्य के माध्यम से श्री रामजन्मभूमि अभियान के ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा. इस अभियान में रामभक्तों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु स्वैच्छिक रूप से दिया गया आर्थिक सहयोग भी स्वीकार किया जाएगा. इसके लिए 10, 100 और 1,000 रुपये के कूपन उपलब्ध रहेंगे. इस अभियान में करोड़ों घरों में भगवान के दिव्य मन्दिर का चित्र भी पहुंचाया जाएगा.
मकर संक्रांति से प्रारम्भ होकर माघ की पूर्णिमा तक चलेगा अभियान
देश भर में चलने वाला यह अभियान मकर संक्रांति के पावन पर्व से प्रारम्भ होकर माघ पूर्णिमा तक चलेगा. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रीराम भक्तों से यह आह्वान किया है कि ऐतिहासिक अभियान हेतु अपना समय समर्पित करें.
बता दें कि राम मंदिर का यह ब्यौरा श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के फेसबुक अकाउंट से जारी किया गया है. चम्पत राय राममंदिर निर्माण समिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली गये हुए हैं.