अयोध्या: लखनऊ से गोरखपुर जाते समय निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मत्स्य मंत्री संजय निषाद अयोध्या पहुंचे. यहां निषाद पार्टी (Nishad Party) के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अयोध्या में संजय निषाद ने कहा कि सरकार ने 3 महीने के अंदर 100 दिन का प्रोजेक्ट बनाया है. उस पर प्रमुखता से काम करेंगे. मछली उत्पादन में यूपी नंबर वन बनेगा.
वहीं शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर संजय निषाद ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलती है. भाजपा के दरवाजे खुले हुए हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव ही नहीं, राष्ट्रवादी विचारधारा के हर व्यक्ति का पार्टी में खुले दिल से स्वागत है.
ये भी पढ़ें- CM योगी की प्राथमिकता में 'स्कूल चलो अभियान', टीम 9 को दिए खास निर्देश
मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमारा मंत्रालय एक नंबर का मंत्रालय बनेगा. प्रदेश की जनता को हमारे 100 दिन का काम जरूर दिखायी देगा. निषाद पार्टी का उद्देश्य निर्बल वर्ग को सबल बनाना है. पार्टी चाहती है कि पंक्ति के अंतिम आदमी का भी उदय हो. अंग्रेजों से लड़ने वाले और अंग्रेजों के कानून से उजड़ने वाले परिवारों को बसाने के लिए जो अवसर मिला है, मैं उस पर काम करूंगा.
मछली उत्पादन में यूपी बनेगा नंबर वन: संजय निषाद
वहीं गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां उनके साथ बड़े बेटे संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद और नवनिर्वाचित चौरीचौरा विधायक श्रवण कुमार निषाद भी मौजूद थे. यहां संजय निषाद ने कहा कि मछली उत्पादन में यूपी नंबर वन बनेगा. अब विदेश और अन्य प्रदेशों से मछलियां यहां नहीं लायी जाएंगी, बल्कि इस प्रदेश से मछलियां बाहर जाएंगी. नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप