अयोध्या: कोरोना संक्रमित फोटोग्राफर की ट्रेन में कोरोना से मौत के बाद जिले में कोविड-19 के दूसरे केस ने दस्तक दी है. रुदौली क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. प्रशासन ने इस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है.
तहसील रुदौली में 9 मई को मुंबई से ट्रक में सवार होकर आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है. मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को ढूंढा जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस ट्रक में संक्रमित व्यक्ति मुंबई से आया था, उसमें 22 लोग सवार थे. फिलहाल अभी तक ट्रक का नंबर पता नहीं चल पा रहा है.
जिला प्रशासन किया नंबर जारी
जिलाधिकारी ने जिले में 9 मई को ट्रकों से आने वाले व्यक्तियों से अपने सम्बन्ध में कंट्रोल रूम के नंबर 8929100752 पर जानकारी देने की अपील की है. डीएम ने जिले के सभी ग्राम प्रधान, पार्षद, ग्रामवासियों से कहा है कि वे 9 मई को उनके आसपास मुंबई से आने वालों की सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने में सहायता करें. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है.
फोटोग्राफर का परिवार किया गया क्वारंटाइन
इससे पहले मुंबई से ट्रेन में आ रहे अयोध्या के एक फोटोग्राफर की कोरोना से मौत हो गई थी. मृतक के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके साथ ट्रेन में आयी पत्नी समेत परिवार के 10 लोगों को शहर के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया है.
कंटेनमेंट जोन का डीएम ने निरीक्षण किया
सील किए गए इलाके में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी अनुल कुमार झा ने कहा है कि कुढा सादात गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी की तैनाती की गई है. पूरे गांव का सैनिटाइजेशन करने के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं. मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रैक किया जा रहा है. इसके साथ ही गांव में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जाएगी.