अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान खुदाई में कई प्राचीन मूर्तियां और मंदिर के अवशेष मिल रहे हैं.
रामनगरी में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और रामजन्मभूमि परिसर की व्यवस्था ट्रस्ट के हाथ में आने के बाद अब मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण के लिए नींव रखे जाने से पहले की तैयारी पूरी कर रहा है. इसके लिए रामजन्मभूमि परिसर में जमीन समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में तीन जेसीबी, एक क्रेन, दो ट्रैक्टर और 10 मजदूर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने वाले होमगार्ड्स को मिलेगा ड्यूटी भत्ता
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में समतलीकरण का कार्य 11 मई से जारी है. हाईकोर्ट के आदेश पर एएसआई ने जहां खुदाई कराई थी, वहां आसपास के इलाकों में काफी संख्या में पुरातात्विक अवशेष मिले हैं. जिसमें देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और दोरजाम्ब आदि कलाकृतियां निकली है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि रामजन्मभूमि परिसर में भूमि समतलीकरण का कार्य जारी है. अब तक 7 ब्लैक टचस्टोन के स्तंभ, 6 रेडी सैंड स्टोन के स्तंभ, 5 फुट की नक्काशीनुमा शिवलिंग और मेहराब के पत्थर मिले हैं.