अयोध्या: देश भर में बढ़ती महंगाई से आम आदमी से लेकर हर वर्ग का गरीब तबका परेशान है. वहीं प्रदेश भर में प्याज के दामों में आई उछाल से भाजपा सरकार भी बैकफुट पर है. बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हर तरफ लोग उन्हें याद कर रहे हैं, वहीं जनपद में इसी दिन एक अनोखी शुरुआत महंगाई से निपटने के लिए हुई.
इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी के युवा दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने की. उन्होंने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में 'समाजवादी प्याज' 20 रुपये किलो बेचकर महंगाई के खिलाफ एक अभियान चलाया.
20 रुपये किलो में बेंचा प्याज
- प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने अनोखा प्रर्दशन किया.
- सपा नेता ने विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के पीपरी जलालपुर की निषाद बस्तियों में 'समाजवादी प्याज' 20 रुपये किलो गरीब परिवारों के बीच बेंचा.
- उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर गरीब जनता की कमर तोड़ दी है.
- गरीब जनता किसी तरीके से आलू-प्याज की सब्जी बनाकर अपना काम चला लेती थी.
- सरकार ने प्याज का दाम इतना बढ़ा दिया गया है कि प्याज 60 से 80 रुपये किलो हो जाने से गरीब जनता का निवाला छिन गया है.
समाजवादी प्याज का स्टाल लगाकर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच बेचने का काम किया है, जिससे हमारे गरीब भाइयों के भी घर आलू-प्याज की सब्जी बन सके. हमारे देश में बहुतायत में प्याज पैदा होती है, लेकिन सरकार की कमी के कारण प्याज विदेशों को निर्यात कर दी जाती है, जिससे महंगाई बढ़ जाती है और गरीब जनता को महंगाई का बोझ उठाना पड़ता है.
-पंडित समरजीत, सपा नेता