ETV Bharat / state

अयोध्या में संतों ने निकाली तिरंगा यात्रा, राम नाम संग गूंजे भारत मां की जय के उद्घोष - आजादी का अमृत महोत्सव

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अयोध्या में संतों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान राम नाम के साथ भारत मां की जय के उद्घोष गूंज उठे.

Etv Bharat
Etv Bharatअयोध्या में संतों ने निकाली तिरंगा यात्रा, राम नाम संग गूंजे भारत मां की जय के उद्घोष
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 4:19 PM IST

अयोध्याः देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में जोर-शोर से मनाई जा रही है. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या में साधु-संतों ने तिरंगा यात्रा निकाली. शनिवार सुबह पवित्र सरयू नदी के किनारे स्थित राम की पैड़ी से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक संतों ने तिरंगा यात्रा निकाली. संतों की इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में अयोध्या के वरिष्ठ संत, गुरुकुल विद्यालय के बच्चे और आम नागरिक शामिल हुए. रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस महकमे के अधिकारी भी शामिल हुए.

शनिवार सुबह कड़ी धूप में संतों ने नंगे पांव कदमताल करते हुए तिरंगे को हाथ में लेकर रैली निकाली. इस दौरान साधु-संतों ने भारत माता की जय के साथ जय श्री राम का उद्घोष किया. रैली में शामिल राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को आजादी के उत्सव का महत्व समझने में मदद मिलती है.

अयोध्या में वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए निकले संत.

कहा कि इस तरह के आयोजन से हम देश के अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. आने वाले 2 दिनों तक अयोध्या के मंदिरों में आजादी का यह उत्सव मनाया जाता रहेगा. इस उत्सव में संत बढ़चढ़ कर भाग लेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में जोर-शोर से मनाई जा रही है. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या में साधु-संतों ने तिरंगा यात्रा निकाली. शनिवार सुबह पवित्र सरयू नदी के किनारे स्थित राम की पैड़ी से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक संतों ने तिरंगा यात्रा निकाली. संतों की इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में अयोध्या के वरिष्ठ संत, गुरुकुल विद्यालय के बच्चे और आम नागरिक शामिल हुए. रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस महकमे के अधिकारी भी शामिल हुए.

शनिवार सुबह कड़ी धूप में संतों ने नंगे पांव कदमताल करते हुए तिरंगे को हाथ में लेकर रैली निकाली. इस दौरान साधु-संतों ने भारत माता की जय के साथ जय श्री राम का उद्घोष किया. रैली में शामिल राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को आजादी के उत्सव का महत्व समझने में मदद मिलती है.

अयोध्या में वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए निकले संत.

कहा कि इस तरह के आयोजन से हम देश के अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. आने वाले 2 दिनों तक अयोध्या के मंदिरों में आजादी का यह उत्सव मनाया जाता रहेगा. इस उत्सव में संत बढ़चढ़ कर भाग लेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.