अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या के संत आजादी का अमृत भी मनाएंगे. 13 अगस्त को संत एक रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करेंगे. संतों के मुताबिक शुक्रवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, रामबल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास व महंत जगदगुरु रामदिनेशाचार्य के नेतृत्व में नया घाट स्थित राम की पैड़ी से टेढ़ी बाजार चौराहे तक 2 .5 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस रैली में 500 से अधिक संतों के शामिल होने की उम्मीद है.
सांसद लल्लू सिंह ने संतों को तिरंगे वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी पूज्य संतों से निवेदन कर रहे हैं. अयोध्या के संत सामूहिक रूप से कल निकलेंगे और पूरे देश को संदेश देने का काम करेंगे. संतो ने हमेशा देश को सही मार्ग दिखाने का काम किया है उनका मार्गदर्शन महत्वपूर्ण है.
महंत कमल नयन दास ने कहा कि राष्ट्र ही सब कुछ है. राष्ट्र सुरक्षित है तो सब कुछ सुरक्षित है. राष्ट्र नहीं तो कुछ नहीं. आजादी के 75वें वर्ष में स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके साथ-साथ हमारा यही संकल्प होगा हमारा यही नारा होगा की हमारी अखंडता हमेशा बनी रहे. हमारा राष्ट्र हमेशा स्वतंत्रत रहे. वहीं, जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसमें संत समाज अग्रणी भूमिका में है और देश के प्रति प्रतिबद्ध है. उसके लिए हम लोग सभी संत मिलकर कल एक तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे विश्व को यह संदेश देने का कार्य करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप