अयोध्याः श्री राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसके तहत शुक्रवार को अयोध्या की प्रसिद्ध पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज परिवार से जुड़े विभिन्न सदस्यों ने भी भव्य मंदिर निर्माण के लिए छह लाख का सहयोग दिया. इस अभियान को संतों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
श्रीरामवल्लभाकुंज ट्रस्ट की ओर से 5,55,555 रुपये
श्रीराममंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत भव्य मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान में शुक्रवार को श्रीरामवल्लभाकुंज पीठाधीश्वर रामशंकर दास व मंदिर के प्रशासक स्वामी राजकुमार दास की ओऱ से 5,55,555 (पांच लाख पचपन हजार पांच सौ पचपन) रुपए की सहयोग राशि समर्पित की गई. इस दौरान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, महापौर ऋषिकेश उपाध्यक्ष, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र मौजूद रहे.
इन्होंने भी अर्पित की निधि
रामवल्लभाकुंज के अजय मिश्रा ने 21000 रुपए, अवधेश तिवारी ने 11111 रुपए , शैलेन्द्र शुक्ल ने 31 हजार रुपए, राघवेन्द्र तिवारी आचार्य ने 11111 रुपए, पंडित राकेश तिवारी ने 21000 रुपए व राजेन्द्र शास्त्री ने 21000 रुपए का योगदान दिया.
जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने दिए 51000
श्रीरामलला सदन देवस्थान ट्रष्ट की ओऱ से रामजन्मभूमितीर्थ क्षेत्र ट्रष्ट को मंदिर निर्माण हेतु 51000 रुपए का चेक जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज दे चुके हैं.
111111 रुपए का दान
जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1,11,111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) रुपए का चेक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को समर्पित किया. इसी तरह तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति तिवारी ने 51 हजार रुपए और जगद्गुरु रामानुजाचार्य रत्नेश महाराज ने गुप्त दान दिया है. उदासीन रानोपाली आश्रम के महंत डॉ. भरत दास भी निधि अर्पित कर चुके हैं.