अयोध्या: धर्म नगरी के एक महंत पर शिष्या के साथ दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है. घटना की शिकार महिला के ससुर ने आरोपी महंत सहित एक अन्य के खिलाफ कोतवाली नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महंत के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है. वारदात की शिकार महिला और आरोपी संत के बीच गुरु-शिष्या का संबंध बताया जा रहा है.
मंदिर में रहने के लिए आई थी महिला
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक जनपद के ही ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है की उसकी 29 वर्षीय बहू 7 मार्च को अयोध्या के हनुमान कुंड क्षेत्र स्थित एक मंदिर में बाबा हरि नारायण दास के यहां आई थी. इसी दौरान संत पर घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप है.
संत समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
10 मार्च की रात करीब 11 बजे महंत हरि नारायण दास ने फोन कर जानकारी दी कि उनकी बहू की तबीयत खराब है, जिसके बाद वह स्वयं अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए गये. जहां उसकी स्थिति देखकर उन्हें अंदाजा लगा कि उनकी बहू के साथ दुष्कर्म किया गया है. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटना की शिकार महिला के ससुर ने कोतवाली अयोध्या नगर में नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है.
पढ़ें- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता के ससुर की तहरीर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0160 के तहत धारा 376 के अंतर्गत आरोपी महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. वहीं बीमार महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या में चल रहा है.