ETV Bharat / state

अयोध्या के ऋषि सिंह पहुंचे इंडियन आइडल के टॉप 15 में, बधाई देने वालों का लगा तांता - नेहा कक्कड़

अयोध्या के ऋषि सिंह (Rishi Singh of Ayodhya) सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल-13 (Indian Idol 13) के टॉप 15 में जगह बनाने में सफल हुए हैं. उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

etv bharat
अयोध्या के ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल-13 के टॉप 15 में जगह बनाई है
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:20 PM IST

अयोध्याः शहर के खवासपुरा गुरुद्वारा गली के रहने वाले ऋषि सिंह की आवाज अब पूरी दुनिया सुनने वाली है.19 वर्षीय ऋषि ने सोनी एंटरटेनमेंट चैनल (Sony Entertainment Channel) पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल-13 (Indian Idol 13) के टॉप 15 में जगह बना ली है. हालांकि शो शनिवार से ऑन एयर होगा लेकिन प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग हो चुकी है. टॉप 15 प्रतिभागियों में पहुंचे ऋषि के ने पहला पहला प्यार... गाना गाया तो मंच पर बैठे बॉलीवुड के टॉप म्यूजिसियन व सुर सम्राट विशाल ददलानी (Sur Samrat Vishal Dadlani), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) व नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) झूम उठे.

अयोध्या के ऋषि सिंह के माता-पिता जानकारी देते हुए

बता दें कि ऋषि अयोध्या जनपद के रहने वाले हैं. ऋषि के गानों के बाद तीनों जज कुर्सी से उठ खड़े हुए और हाथ जोड़कर बोले जय श्री राम. नेहा कक्कड़ ने तो यहां तक कह दिया कि मेरी बहुत ख्वाहिश है कि अयोध्या घूम कर आऊं. वहीं यह खबर सुनकर ऋषि के परिवारजन और दोस्तों में खुशी का माहौल है.

ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह अयोध्या विकास भवन में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि ऋषि जब 5 वर्ष का था तभी से ही उसकी रूचि गीत संगीत में हो गई थी. "आर्ट ऑफ लिविंग" में जुड़े होने की वजह से ऋषि का बचपन से ही भजनों के प्रति गहरा लगाव था. घर के सामने गुरुद्वारे में होने वाले सत्संग, शब्द कीर्तन में ऋषि अपनी आवाज से सबका मन जीत लेता था. पढ़ाई की अपेक्षा संगीत में ऋषि की रुचि बढ़ती गई. कैंब्रियन में 12वीं करने के बाद उसका लगाव संगीत के प्रति और बढ़ गया.

यह भी पढ़ें-भारत दर्शन की जगह अब चलेगी स्वदेश दर्शन, पर्यटकों को नहीं मिलेगी कोई सब्सिडी

ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह अभी देहरादून में 3 वर्षीय एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है. अभी उसका सेकंड ईयर है. ऋषि के सलेक्शन के बाद से परिवार जनों व आसपास के लोगों का बधाइयों का फोन आ रहा है. राजेंद्र ने कहा कि हमारे परिवार से दूर दूर तक गीत संगीत से किसी का नाता नहीं है लेकिन आज अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं. ऋषि की माता का कहना है कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि बेटा जीत कर आए और अयोध्या का नाम रोशन करे.

यह भी पढ़ें-सपा पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा 2024 में विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ

अयोध्याः शहर के खवासपुरा गुरुद्वारा गली के रहने वाले ऋषि सिंह की आवाज अब पूरी दुनिया सुनने वाली है.19 वर्षीय ऋषि ने सोनी एंटरटेनमेंट चैनल (Sony Entertainment Channel) पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल-13 (Indian Idol 13) के टॉप 15 में जगह बना ली है. हालांकि शो शनिवार से ऑन एयर होगा लेकिन प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग हो चुकी है. टॉप 15 प्रतिभागियों में पहुंचे ऋषि के ने पहला पहला प्यार... गाना गाया तो मंच पर बैठे बॉलीवुड के टॉप म्यूजिसियन व सुर सम्राट विशाल ददलानी (Sur Samrat Vishal Dadlani), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) व नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) झूम उठे.

अयोध्या के ऋषि सिंह के माता-पिता जानकारी देते हुए

बता दें कि ऋषि अयोध्या जनपद के रहने वाले हैं. ऋषि के गानों के बाद तीनों जज कुर्सी से उठ खड़े हुए और हाथ जोड़कर बोले जय श्री राम. नेहा कक्कड़ ने तो यहां तक कह दिया कि मेरी बहुत ख्वाहिश है कि अयोध्या घूम कर आऊं. वहीं यह खबर सुनकर ऋषि के परिवारजन और दोस्तों में खुशी का माहौल है.

ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह अयोध्या विकास भवन में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि ऋषि जब 5 वर्ष का था तभी से ही उसकी रूचि गीत संगीत में हो गई थी. "आर्ट ऑफ लिविंग" में जुड़े होने की वजह से ऋषि का बचपन से ही भजनों के प्रति गहरा लगाव था. घर के सामने गुरुद्वारे में होने वाले सत्संग, शब्द कीर्तन में ऋषि अपनी आवाज से सबका मन जीत लेता था. पढ़ाई की अपेक्षा संगीत में ऋषि की रुचि बढ़ती गई. कैंब्रियन में 12वीं करने के बाद उसका लगाव संगीत के प्रति और बढ़ गया.

यह भी पढ़ें-भारत दर्शन की जगह अब चलेगी स्वदेश दर्शन, पर्यटकों को नहीं मिलेगी कोई सब्सिडी

ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह अभी देहरादून में 3 वर्षीय एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है. अभी उसका सेकंड ईयर है. ऋषि के सलेक्शन के बाद से परिवार जनों व आसपास के लोगों का बधाइयों का फोन आ रहा है. राजेंद्र ने कहा कि हमारे परिवार से दूर दूर तक गीत संगीत से किसी का नाता नहीं है लेकिन आज अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं. ऋषि की माता का कहना है कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि बेटा जीत कर आए और अयोध्या का नाम रोशन करे.

यह भी पढ़ें-सपा पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा 2024 में विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.