अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान जिला पुलिस का लोगों ने जबरदस्त उत्साह वर्धन किया है. शहर में गश्त के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पुष्प वर्षा की गई. देशभक्ति के नारों के साथ सम्मान पाकर अधिकारी और पुलिसकर्मी बेहद खुश दिखे.
रामनगरी में लाॅकडाउन को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है. लोगों से लगातार संपर्क कर समस्याओं का समाधान करने में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हिंदू और मुस्लिम सभी धर्म गुरुओं से लगातार अपील जारी कराई जा रही है कि लोग अपने घरों में रहे और मंदिरों और मस्जिदों में जाने से बचें.
गुरुवार को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने मार्च किया. मार्च में पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया, एडीएम सिटी वैभव शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश और नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए.
लोगों ने पहले से ही पुलिस प्रशासन का स्वागत करने की तैयारी कर रखी थी. आबादी वाले जिन क्षेत्रों से पुलिस गुजर रही थी, वहां लोगों ने पुष्प वर्षा की और देशभक्ति के नारे लगाए. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को अंग वस्त्र भी भेंट किए गए.