अयोध्या: रामनगरी में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसके लिए रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, 30 जनवरी को पीएम मोदी का अयोध्या आगमन हो रहा है. इसी बीच अयोध्या में एक दुकानदार के साथ नगर निगम के प्रवर्तन दल की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. नगर निगम की इस बर्बरता पर लोगों ने गुस्सा जताया है.
एक गरीब ठेले वाले के साथ नगर निगम के प्रवर्तन दल की बर्बरता का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो हनुमानगढ़ी के कनक भवन मार्ग पर सड़क के किनारे का बताया जा रहा है. यहां एक ठेले वाले को नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारी डंडे से पीट रहे हैं. वहीं, दुकानदार हाथ जोड़कर उनसे न मारने की विनती कर रहा है. इसके बावजूद भी प्रवर्तन दल के कर्मी उसकी पिटाई कर रहे हैं और डंडा दिखाकर धमकी भी दे रहे हैं. वायरल वीडियो के बाद अयोध्या के लोगों में नाराजगी है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंच से और अपने संबोधन में प्रशासनिक अधिकारियों को हमेशा निर्देश देते रहते हैं कि सरकार का बुलडोजर और डंडा किसी गरीब के ऊपर नहीं चलना चाहिए. अगर कहीं कोई गड़बड़ी है तो भी समझा बुझाकर गरीब की मदद किया जाना चाहिए. इसके बावजूद भी नगर निगम कर्मचारी व्यापारियों के साथ बदसलूकी करते रहते हैं. इसके पहले भी कई बार गाली गलौज और मारपीट की घटनाओं को लेकर व्यापारी और प्रवर्तन दल के बीच विवाद की खबरें आती रही हैं. इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धर्मनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पीएम मोदी के 30 दिसंबर के अयोध्या दौरे को 22 जनवरी के रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन और अयोध्या धाम जंक्शन की नवनिर्मित बिल्डिंग के लोकार्पण के साथ ही 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार के बड़े अधिकारी बीते कई दिनों से अयोध्या में कैंप लगाए हुए हैं.
यह भी पढे़ें- आरोपः भाभी पर आया दिल, पत्नी को छत से फेंक कर उतारा मौत के घाट
यह भी पढे़ें- निर्माणाधीन मकान की छत अचानक गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल