अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की बुधवार को दिल्ली में पहली बैठक हो रही है. अयोध्या से सभी प्रमुख संत इसमें शामिल होने के लिए वहां मौजूद हैं. बुधवार को हो रही इस बैठक में राम मंदिर निर्माण की तिथि पर चर्चा भी संभावित है.
आज की पहली बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव का चुनाव किया जाना है. श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास और विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय भी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक से पूर्व राम जन्मभूमि पर इंजीनियरों की टीम नाप जोख करने के लिए आ चुकी है. इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट से जुड़े ये सभी अधिकारी श्री राम मंदिर बनने से पूर्व रामलला को अस्थाई क्षेत्र में शिफ्ट करने के लिए स्थान देखने आए हैं.
इंजीनियरों की टीम ने आज दोपहर श्रीरामजन्मभूमि क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसके बाद क्षेत्र के चयन पर चर्चा हो रही है.
श्रीराम लला गर्भ गृह की शिफ्टिंग के लिए जगह निर्धारित करने के बाद उन्हें यहां स्थापित किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा, इसको लेकर भी आज ट्रस्ट की बैठक में चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें:-UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथे बजट में किसे क्या मिला
इंजीनियरों ने की टीम ने नाप जोख शुरू कर दी है. रामलला को शिफ्ट करने की जगह को चिन्हित किया जा रहा है. मानस भवन के दक्षिण तरफ में अस्थाई गर्भ गृह बनाया जाएगा, जिससे दर्शनार्थियों के लिए सरल व्यवस्था होगी.
-आचार्य सतेंद्र दास, रामलला के मुख्यपुजारी