अयोध्या: मथुरा में जहां कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं राम नगरी के मंदिरों में भी उत्सव का माहौल है. राम नगरी अयोध्या में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान रामलला को रामादल ट्रस्ट की तरफ से नए वस्त्र भेंट किए गए हैं. यह वस्त्र बुधवार को रामलला ने धारण किए.
रामादल ट्रस्ट ने भेंट की नई पोशाक
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के माध्यम से रामलला को जन्माष्टमी के मौके पर पहनने के लिए नया पोशाक रामादल ट्रस्ट ने भेंट किया है और यह पहला मौका होगा जब कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रामलला को नए वस्त्र भेंट किए गए हैं. इस मौके पर ट्रस्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ लगातार 2014 से अनुष्ठान कराया जा रहा है. इसी अनुष्ठान के क्रम में प्रधानमंत्री के वैभव को बढ़ाने की मनोकामना के साथ रामादल ट्रस्ट सभी विशेष अवसरों पर राम जन्मभूमि के सरकार को पोशाक और विजय ध्वज भेंट करता है.
रामादल ट्रस्ट ने भगवान के चारों भाइयों को दिया वस्त्र
रामादल ट्रस्ट ने रामलला के चारों भाइयों को वस्त्र भेंट किया है. ट्रस्ट विशेष अवसरों और त्यौहारों पर रामलला को वस्त्र भेंट करता है. इस बार जन्माष्टमी बुधवार को है, इसलिए रामलला को हरा वस्त्र पहनाया जाएगा.
अयोध्या में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम बेहद भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि 501 वर्षों के बाद रामलला स्वतंत्र रूप से श्रीराम जन्मभूमि परिसर में विराजमान हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराया गया है. राम नगरी के संतों में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर बेहद खुशी है. मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं. रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्किराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं. उनके द्वारा भारत की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयास सफल हों. इस मनोकामना की पूर्ति के उद्देश्य से विगत 2 वर्षों से जितने भी पर्व पड़ते हैं, उस पर्व पर रामादल ट्रस्ट की तरफ से रामलला सरकार को पोशाक भेंट किया जाता है.