ETV Bharat / state

यूपी में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं- रामदास अठावले - UP Assembly Election 2022

अयोध्या विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता का प्रचार करने के लिए दलित नेता रामदास अठावले पहुंचे अयोध्या. भाजपा सरकार के कार्यों को गिनाते हुए जनता से मांगा समर्थन.

ETV BHARAT
राम नगरी पहुंचे दलित नेता
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:10 PM IST

अयोध्याः जिले की अयोध्या विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता का प्रचार करने केंद्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले अयोध्या पहुंच गए हैं. प्रचार के दौरान रामदास अठावले ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने दलितों को धोखा दिया.

रामदास अठावले ने कहा कि जब मायावती सरकार में थीं तो दलितों की भलाई के लिए कुछ भी नहीं किया. दलितों के जीवन मे आज भी सुधार नहीं हुआ. वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन योजना, समेत कई योजनाएं चल रही हैं. इन योजनाओं से दलितों और अल्पसंख्यकों को अधिक लाभ मिला है.

रामदास अठावले



यह भी पढ़ेंः सियासी गलियारों में राजा भैया के बीजेपी से नज़दीकियों के चर्चे तेज, जाने क्या है वजह..


दलित नेता रामदास अठावले का भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने रामनामा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान जय भीम जय श्रीराम के नारे भी गूंजे. रामदास अठावले ने कहा कि सभी वर्ग के लोग भाजपा के साथ खड़े हैं. उत्तर प्रदेश में बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गुंडाराज खत्म कर दिया. प्रदेश में भाजपा को 300 से अधिक सीटें प्राप्त होने वाली है. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को भारी धक्का लगने वाला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः जिले की अयोध्या विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता का प्रचार करने केंद्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले अयोध्या पहुंच गए हैं. प्रचार के दौरान रामदास अठावले ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने दलितों को धोखा दिया.

रामदास अठावले ने कहा कि जब मायावती सरकार में थीं तो दलितों की भलाई के लिए कुछ भी नहीं किया. दलितों के जीवन मे आज भी सुधार नहीं हुआ. वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन योजना, समेत कई योजनाएं चल रही हैं. इन योजनाओं से दलितों और अल्पसंख्यकों को अधिक लाभ मिला है.

रामदास अठावले



यह भी पढ़ेंः सियासी गलियारों में राजा भैया के बीजेपी से नज़दीकियों के चर्चे तेज, जाने क्या है वजह..


दलित नेता रामदास अठावले का भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने रामनामा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान जय भीम जय श्रीराम के नारे भी गूंजे. रामदास अठावले ने कहा कि सभी वर्ग के लोग भाजपा के साथ खड़े हैं. उत्तर प्रदेश में बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गुंडाराज खत्म कर दिया. प्रदेश में भाजपा को 300 से अधिक सीटें प्राप्त होने वाली है. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को भारी धक्का लगने वाला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.