ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए अयोध्या के इस गांव के पूर्वजों ने लिया था अनोखा संकल्प, 22 जनवरी को मनाएंगे उत्सव - sarai rasi village

अयोध्या में राम मंदिर 2024 (Ram Mandir 2024) बनकर तैयार होने वाला है. 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) का कार्यक्रम होगा. वहीं, अयोध्या के एक गांव के परिवार ने एक अनोखा संकल्प (Ayodhya Family Resolution) लिया था कि जब तब राम मंदिर नहीं बन जाता, तब तक परिवार का कोई शख्स न पगड़ी पहनेगा और न ही छाता लगाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 5:22 PM IST

अयोध्या में एक परिवार का अनोखा संकल्प

अयोध्या: लगभग पांच सौ साल के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होने वाला है और 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रभु अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. हालांकि, इस मंदिर आंदोलन में अनगिनत लोगों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं तो हजारों लोगों ने आंदोलन में हिस्सा लिया. अयोध्या का एक गांव है सराय रासी. इस गांव में सूर्यवंशी क्षत्रियों का एक परिवार रहता है. इस परिवार के पुरखों ने राम मंदिर के लिए अनोखा संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, परिवार का कोई व्यक्ति न पगड़ी पहनेगा और न ही छाता लगाएगा. इस खानदान की नवीं पीढ़ी में पुरखों का संकल्प पूरा होता दिखाई दे रहा है.

इस परिवार के नवाब सिंह सूर्यवंशी बताते हैं कि आज से लगभग पांच सौ साल पहले मीरबाकी अपने सैनिकों के साथ राम मंदिर ध्वस्त करने आया था. उसने तोप लगाकर मंदिर को तोड़ दिया. उस समय हमारे पूर्वज ठाकुर गजराज सिंह ने आसपास के 90 हजार सूर्यवंशी क्षत्रियों को एकत्र किया. मीरबाकी की सेना से युद्ध किया. इस दौरान गजराज सिंह सहित अन्य क्षत्रियों ने सूर्यकुंड पर कसम खाई कि जब तक हम रामलला को आक्रांताओं से मुक्त करा मंदिर में पुन: स्थापित नहीं कर देंगे, तब तक कोई न पगड़ी बांधेगा, न ही छाता लगाएगा. शादी में मंडप भी न बनाए जाने का संकल्प लिया गया. इसके बाद सभी ने सात दिनों तक भीषण युद्ध किया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शहीद हुए. बाद में मीरबाकी ने ठाकुर गजराज सिंह का घर भी तोप से ध्वस्त करा दिया. वह बताते हैं कि हम लोग उस संकल्प का निर्वहन आज तक करते चले आ रहे हैं.

इस परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामतीरथ सिंह सूर्यवंशी बताते हैं कि 22 तारीख को पूर्वजों का संकल्प पूरा हो जाने के बाद हम लोग होली और दीपावली एक साथ मनाएंगे. हम सब मिलकर आपस में खुशियां बाटेंगे. इसी परिवार के एक अन्य शख्स बताते हैं कि जिस वंश में भगवान राम ने जन्म लिया था, हम लोग भी उसी वंश से संबंध रखते हैं. सपा सरकार में जब कारसेवकों पर गोली चलवाई गई तो सरयू का पानी लाशों के कारण लाल हो गया था. यह दुखद है कि कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों को आज निमंत्रण दिया जाता है. उन्हें आज बुलवाने की क्या जरूरत है. और पार्टियां तो आ सकती हैं. लेकिन, वह पार्टी तो आने के योग्य भी नहीं है. वहीं, विजय सिंह बताते हैं कि वह अपने भाइयों के साथ कार सेवा में गए थे. उस समय उन्होंने कारसेवकों पर गोलियां बरसाते हुए देखा था. वह बहुत दर्दनाक दृश्य था.

यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सभ्यता और संस्कृति का पतन देखने वालों के लिए नयी आस: सीएम योगी

यह भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन: महंत दिग्विजयनाथ ने बनाई थी पहली रणनीति, जानें अनकही-अनसुनी कहानी

अयोध्या में एक परिवार का अनोखा संकल्प

अयोध्या: लगभग पांच सौ साल के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होने वाला है और 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रभु अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. हालांकि, इस मंदिर आंदोलन में अनगिनत लोगों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं तो हजारों लोगों ने आंदोलन में हिस्सा लिया. अयोध्या का एक गांव है सराय रासी. इस गांव में सूर्यवंशी क्षत्रियों का एक परिवार रहता है. इस परिवार के पुरखों ने राम मंदिर के लिए अनोखा संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, परिवार का कोई व्यक्ति न पगड़ी पहनेगा और न ही छाता लगाएगा. इस खानदान की नवीं पीढ़ी में पुरखों का संकल्प पूरा होता दिखाई दे रहा है.

इस परिवार के नवाब सिंह सूर्यवंशी बताते हैं कि आज से लगभग पांच सौ साल पहले मीरबाकी अपने सैनिकों के साथ राम मंदिर ध्वस्त करने आया था. उसने तोप लगाकर मंदिर को तोड़ दिया. उस समय हमारे पूर्वज ठाकुर गजराज सिंह ने आसपास के 90 हजार सूर्यवंशी क्षत्रियों को एकत्र किया. मीरबाकी की सेना से युद्ध किया. इस दौरान गजराज सिंह सहित अन्य क्षत्रियों ने सूर्यकुंड पर कसम खाई कि जब तक हम रामलला को आक्रांताओं से मुक्त करा मंदिर में पुन: स्थापित नहीं कर देंगे, तब तक कोई न पगड़ी बांधेगा, न ही छाता लगाएगा. शादी में मंडप भी न बनाए जाने का संकल्प लिया गया. इसके बाद सभी ने सात दिनों तक भीषण युद्ध किया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शहीद हुए. बाद में मीरबाकी ने ठाकुर गजराज सिंह का घर भी तोप से ध्वस्त करा दिया. वह बताते हैं कि हम लोग उस संकल्प का निर्वहन आज तक करते चले आ रहे हैं.

इस परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामतीरथ सिंह सूर्यवंशी बताते हैं कि 22 तारीख को पूर्वजों का संकल्प पूरा हो जाने के बाद हम लोग होली और दीपावली एक साथ मनाएंगे. हम सब मिलकर आपस में खुशियां बाटेंगे. इसी परिवार के एक अन्य शख्स बताते हैं कि जिस वंश में भगवान राम ने जन्म लिया था, हम लोग भी उसी वंश से संबंध रखते हैं. सपा सरकार में जब कारसेवकों पर गोली चलवाई गई तो सरयू का पानी लाशों के कारण लाल हो गया था. यह दुखद है कि कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों को आज निमंत्रण दिया जाता है. उन्हें आज बुलवाने की क्या जरूरत है. और पार्टियां तो आ सकती हैं. लेकिन, वह पार्टी तो आने के योग्य भी नहीं है. वहीं, विजय सिंह बताते हैं कि वह अपने भाइयों के साथ कार सेवा में गए थे. उस समय उन्होंने कारसेवकों पर गोलियां बरसाते हुए देखा था. वह बहुत दर्दनाक दृश्य था.

यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सभ्यता और संस्कृति का पतन देखने वालों के लिए नयी आस: सीएम योगी

यह भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन: महंत दिग्विजयनाथ ने बनाई थी पहली रणनीति, जानें अनकही-अनसुनी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.