ETV Bharat / state

Ram Janmabhoomi: सीएम योगी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, मंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा - अयोध्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे. सीएम ने पूजा अर्चना कर हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास के आश्रम में उनसे मुलाकात की.

Ram Janmabhoomi
Ram Janmabhoomi
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 11:04 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को रामनगरी पहुंचे. सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से सीएम हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां सीएम ने बजरंगबली के दरबार में माथा टेका और हनुमंत लला सरकार की आरती उतारी. इसके बाद हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास के आश्रम में पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद सीएम का काफिला राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा.

सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा कीः सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 जून की सुबह राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन और निरीक्षण के लिए पहुंचना था. लेकिन अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सीएम योगी बुधवार की शाम ही राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच गए हैं. जहां पर उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. इसके बाद सीएम ने जनपद और मंडल में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा शहर स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ की.

साइकिल को दिखाएंगे हरी झंडीः सीएम योगी देर शाम अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट पहुंचकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. बता दें कि सीएम योगी धर्म नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित अतिथि निवास में रात्रि प्रवास करेंगे. वहीं, गुरुवार की सुबह भरतकुंड में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.

अयोध्या में क्रियात्मक परियोजनाओं की संख्या: सीएम योगी आदित्यनाथ आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सीएम ने निर्माण सम्बंधी कार्यो को बरसात से पहले यानि 30 जून से 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. बैठक में परियोजनाओं की प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव आवास एवं नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में कुल क्रियात्मक परियोजनाओं की संख्या 263 है, जिसकी कुल लागत 30923 करोड़ रूपये है जिसके लिए 37 कार्यकारी विभाग लगे हुये है. आज की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष 65 क्रियात्मक परियोजनाओं जिसकी कुल लागत 22667 करोड़ है. जिसमें 31 कार्यकारी विभाग लगे हैं.

बरसात के पूर्व अयोध्या के मुख्य मार्गों का कार्यः सीएम योगी के प्राथमिक कार्यक्रम में रामपथ है. जो सहादतगंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन है. जिसकी कुल स्वीकृति लागत 797.69 करोड़ रूपये है. उक्त परियोजनाओं का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. इस कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है. जिसमें यूटिलिटी डक्ट, सीवर लाइन, स्टाॅर्म वाटर ड्रेन एवं वाटर पाइप लाइन का कार्य प्रगति पर है. श्री राम जन्मभूमि पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.566 किमी0 है. जो सुग्रीव किला से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक जायेगी. मार्ग पर 2 लेन बिटुमिन्स एवं 15 मीटर चौड़ाई में पैदल पथ का निर्माण होना है. इसके अलावा मार्ग पर विद्युत तारों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट, स्टार्म वाटर ड्रेन, फुटपाथ, स्टोन बेंच का निर्माण कराया जायेगा. जिसकी कुल लागत 39.43 करोड़ रूपये है. जिसका 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. इसी प्रकार भक्ति पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.742 किमी0 है, जो अयोध्या में अयोध्या कैंट से अयोध्या मुख्य मार्ग (रामपथ) से हनुमानगढ़ी होते हुये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य है. जिसमें मार्ग के विद्युत तारों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट, फुटपाथ, स्टोन बेंच, सुन्दर स्ट्रीट लाईट जिसकी स्वीकृत लागत 62.78 करोड़ रूपये है. जिसका 44 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.

अयोध्या का एयरपोर्ट में 85 प्रतिशत बनकर तैयारः अयोध्या के विकास योजनाओं में दर्शन नगर से भरतकुंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसकी लंबाई 16.50 किलोमीटर है. इस 2 लाइन मार्ग चैड़ीकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. अयोध्या में ही NH-27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार से श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का 30 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अयोध्या सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. अयोध्या के गुप्तार घाट तक तटबंध का निर्माण हरिश्चंद्र उदय रेस्टोरेशन का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 84 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही भवन निर्माण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिया. अयोध्या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्षेत्र का विकास, एस्केलेटर एवं लिफ्ट आदि का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. इस बैठक में सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चैहान, अभय सिंह, अवधेश प्रसाद, एमएलसी हरिओम पांडेय सहित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी आदि उपस्थित थे. बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

यह भी पढे़ें- सीएम योगी आज राम नगरी में करेंगे रात्रि प्रवास, कल रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को रामनगरी पहुंचे. सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से सीएम हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां सीएम ने बजरंगबली के दरबार में माथा टेका और हनुमंत लला सरकार की आरती उतारी. इसके बाद हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास के आश्रम में पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद सीएम का काफिला राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा.

सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा कीः सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 जून की सुबह राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन और निरीक्षण के लिए पहुंचना था. लेकिन अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सीएम योगी बुधवार की शाम ही राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच गए हैं. जहां पर उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. इसके बाद सीएम ने जनपद और मंडल में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा शहर स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ की.

साइकिल को दिखाएंगे हरी झंडीः सीएम योगी देर शाम अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट पहुंचकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. बता दें कि सीएम योगी धर्म नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित अतिथि निवास में रात्रि प्रवास करेंगे. वहीं, गुरुवार की सुबह भरतकुंड में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.

अयोध्या में क्रियात्मक परियोजनाओं की संख्या: सीएम योगी आदित्यनाथ आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सीएम ने निर्माण सम्बंधी कार्यो को बरसात से पहले यानि 30 जून से 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. बैठक में परियोजनाओं की प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव आवास एवं नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में कुल क्रियात्मक परियोजनाओं की संख्या 263 है, जिसकी कुल लागत 30923 करोड़ रूपये है जिसके लिए 37 कार्यकारी विभाग लगे हुये है. आज की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष 65 क्रियात्मक परियोजनाओं जिसकी कुल लागत 22667 करोड़ है. जिसमें 31 कार्यकारी विभाग लगे हैं.

बरसात के पूर्व अयोध्या के मुख्य मार्गों का कार्यः सीएम योगी के प्राथमिक कार्यक्रम में रामपथ है. जो सहादतगंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन है. जिसकी कुल स्वीकृति लागत 797.69 करोड़ रूपये है. उक्त परियोजनाओं का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. इस कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है. जिसमें यूटिलिटी डक्ट, सीवर लाइन, स्टाॅर्म वाटर ड्रेन एवं वाटर पाइप लाइन का कार्य प्रगति पर है. श्री राम जन्मभूमि पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.566 किमी0 है. जो सुग्रीव किला से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक जायेगी. मार्ग पर 2 लेन बिटुमिन्स एवं 15 मीटर चौड़ाई में पैदल पथ का निर्माण होना है. इसके अलावा मार्ग पर विद्युत तारों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट, स्टार्म वाटर ड्रेन, फुटपाथ, स्टोन बेंच का निर्माण कराया जायेगा. जिसकी कुल लागत 39.43 करोड़ रूपये है. जिसका 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. इसी प्रकार भक्ति पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.742 किमी0 है, जो अयोध्या में अयोध्या कैंट से अयोध्या मुख्य मार्ग (रामपथ) से हनुमानगढ़ी होते हुये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य है. जिसमें मार्ग के विद्युत तारों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट, फुटपाथ, स्टोन बेंच, सुन्दर स्ट्रीट लाईट जिसकी स्वीकृत लागत 62.78 करोड़ रूपये है. जिसका 44 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.

अयोध्या का एयरपोर्ट में 85 प्रतिशत बनकर तैयारः अयोध्या के विकास योजनाओं में दर्शन नगर से भरतकुंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसकी लंबाई 16.50 किलोमीटर है. इस 2 लाइन मार्ग चैड़ीकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. अयोध्या में ही NH-27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार से श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का 30 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अयोध्या सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. अयोध्या के गुप्तार घाट तक तटबंध का निर्माण हरिश्चंद्र उदय रेस्टोरेशन का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 84 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही भवन निर्माण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिया. अयोध्या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्षेत्र का विकास, एस्केलेटर एवं लिफ्ट आदि का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. इस बैठक में सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चैहान, अभय सिंह, अवधेश प्रसाद, एमएलसी हरिओम पांडेय सहित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी आदि उपस्थित थे. बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

यह भी पढे़ें- सीएम योगी आज राम नगरी में करेंगे रात्रि प्रवास, कल रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

Last Updated : Jun 14, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.