अयोध्या: प्रदेश की राजधानी के चौक कोतवाली क्षेत्र (Chowk Kotwali area) में स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में हनुमान जी के विग्रह को तोड़े जाने के मामले को लेकर अयोध्या के संतों में कड़ी नाराजगी है. इसी कड़ी में अयोध्या की प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने इस घटना पर कड़ा रोष जताते हुए कहा है कि कुछ कट्टरपंथी मुल्ला, मौलाना और उलेमा है, जो कि प्रदेश में हिंदू मुस्लिम समन्वय को नहीं बने देना रहना चाहते हैं. ऐसे लोगों की साजिश से ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में बच्चा चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार
पुजारी राजू दास ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेकर जांच करने की जरूरत है. इस घटना के पीछे जो लोग शामिल हैं उनकी जांच करने की जरूरत है. यह सामान्य घटना नहीं है. इस घटना के जरिए प्रदेश में सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जिस प्रकार से युवक ने एक हिंदू का वेष धरकर हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़ा है निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में हिंदू मुस्लिम समन्वय को बिगाड़ने के लिए यह घटना को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं प्रदेश की सरकार को बदनाम और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए यह साजिश रची गई है.