अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्र और मंदिर निर्माण में लगी कार्यादारी संस्थाओं की दो दिवसीय संयुक्त बैठक शनिवार को समाप्त हो गई. इस बैठक में जहां अभी तक मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई. वहीं आने वाले समय में होने वाले निर्माण कार्य खंभों पर बनने वाली प्रतिमाओं की डिजाइन और किस कार्य को कब तक पूरा करना है इस विषय पर भी मंथन किया गया. दो दिवसीय बैठक में यही विषय रहा कि ट्रस्ट का नवंबर से दिसंबर तक अधिक से अधिक कार्य समाप्त किया जा सके.
इसे भी पढ़े-देखिए कितना भव्य बन रहा भगवान राम का मंदिर, पत्थरों पर उकेरी जा रहीं देवी-देवताओं की तस्वीरें
अयोध्या एयरपोर्ट की प्रगति और विकास कार्यों की समीक्षा: चम्पत राय ने बताया कि शनिवार की सुबह भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति और अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विकास कार्यों पर अपने विषय रखे हैं. आज कंस्ट्रक्शन कमेटी की मीटिंग हुई है. इस मीटिंग का मूल बिंदु प्रतिमा विज्ञान था. गर्भ गृह के गेट पर हनुमान जी की और गणपति महाराज की दो प्रतिमाएं लगनी है. जो की दाएं और बाएं और लगेंगी. जिन खंभों और दीवार में प्रतिमाएं लगनी है, उन पर मंथन हुआ है कि मूर्तियों की लंबाई और चौड़ाई कितनी हो.
सबसे सुंदर प्रतिमा का होगा चयन: चंपत राय ने बताया कि नृपेंद्र मिश्रा ने वह चारों स्थान देखे हैं, जहां पर रामलाल की प्रतिमाएं बन रही हैं और दरवाजों के किवाड़ बना रहे हैं. रामलाल की प्रतिमाओं के निर्माण की प्रगति संतोषजनक है. सभी ट्रस्ट के सदस्य बहुत आश्वस्त हैं. हमें विश्वास है कि अक्टूबर में रामलला की प्रतिमा बनकर तैयार हो जाएगी. बाद में सब लोग विचार करेंगे कि कौन सी प्रतिमा सुंदर है और 5 वर्ष के बालक की भावनाओं के अनुरूप है. दरवाजे बनाने का काम बड़ा काम है. वह दिसंबर तक चलता रहेगा. भूतल, गर्भ ग्रह, दरवाजे और भूतल का फ्लोर निर्माण यह प्राथमिकता में है. इसका निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है.
यह भी पढ़े-देखिए भव्य राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, गोपुरम के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया तेज