अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में चल रहे दीपोत्सव 2021कार्यक्रम के पांच दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन शाम के ढलते ही अयोध्या के राम की पौड़ी परिसर में मल्टीमीडिया सर्च लाइट एंड साउंड प्रोजेक्शन मेपिंग लेजर शो ने जहां पर्यटकों और दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं, देर शाम लेजर शो के जरिए रामलीला का प्रदर्शन देखकर वहां उमड़े श्रद्धालु भावविभोर हो गए. इस भव्य आयोजन में आज भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद देर शाम राम की पौड़ी पर एक साथ नौ लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे.
दरअसल, मंगलवार की देर शाम राम की पौड़ी परिसर में चल रहे लाइट एंड लेजर शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी गई. वहीं, इस अद्भुत आयोजन को लोग अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते नजर आए.
देर शाम राम की पौड़ी परिसर से सटे राम कथा पार्क परिसर में त्रिनिडाड से आए रामलीला दल ने रामलीला की भव्य प्रस्तुति दी. इस रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में साधु-संत और अयोध्या के आम नागरिक मौजूद रहे.
रामलीला देखने आए पर्यटक अश्वनी गुप्ता ने बताया कि अयोध्या से दीपावली का महत्व जुड़ा हुआ है. लेकिन बीते 4 वर्षों से इस आयोजन के जरिए इस पर्व को एक नई पहचान मिली है. अब हम अपने परिवार के साथ इस आयोजन में रोजाना शामिल हो रहे हैं और अपने आप में यह हमारे लिए अनोखा अनुभव है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप