ETV Bharat / state

होलिका दहन पर शराब पीने वालों, शबे बरात पर तेज बाइक चलाने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन - अयोध्या में होलिका दहन और शबे बरात साथ होने से तनाव

होली पर कई लोग शराब पीकर हुड़दंग करने लगते हैं. अक्सर होली के हुड़दंग में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट जैसी स्थिति पैदा होती है. वहीं शबे-बरात की रात मुस्लिम समुदाय के भी तमाम युवक तेज रफ्तार से सड़कों पर बाइक चलाते हैं और हुड़दंग करते हैं. कई बार इस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस से अपील की गई है.

अयोध्या
अयोध्या
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:07 PM IST

अयोध्याः कई दशक तक मंदिर-मस्जिद विवाद के कारण हिंदू-मुस्लिम के बीच आपसी तनाव का बड़ा कारण रही धार्मिक नगरी अयोध्या में होलिका दहन और शबे बरात पर्व को लेकर प्रशासन तनाव में है. दोनों पर्व एक ही दिन और एक ही समय पर होने के कारण आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी दोनों ही समुदाय के लोगों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. बुधवार को भी कोतवाली नगर परिसर में पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन संपन्न कराने के निर्देश दिए.

पीस कमेटी की बैठक
दोनों पक्षों को समय सीमा पालन के निर्देश 28 मार्च को होलिका दहन है तो उसी दिन शबे बरात भी है. जिला प्रशासन ने हिंदू पक्ष से कहा है कि 28 मार्च को वे 9:00 बजे होलिका दहन करने और 10:00 बजे तक कार्यक्रम समाप्त कर दें. इससे उस समय के बाद मुस्लिम समाज कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों की कब्र पर मोमबत्ती जलाकर फातिहा पढ़ सकें.

दी चेतावनी
सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर किसी ने हुड़दंग मचाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीस कमेटी की बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भरोसा भी दिलाया है कि होलिका दहन के बाद ही वे कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के कब्र पर मोमबत्ती जलाएंगे.

अयोध्या जिले में 2292 स्थानों पर जलेगी होलिका
एएसपी पलाश बंसल ने बताया कि दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है. पीस कमेटी की बैठक भी की जा रही है ताकि दोनों पक्षों को यह बताया जा सके कि अपने-अपने समय अनुसार दोनों समुदाय अपने त्योहारों को संपन्न कराएं. जनपद में लगभग 2292 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा. इसके लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से शांति की अपील की है.

अयोध्याः कई दशक तक मंदिर-मस्जिद विवाद के कारण हिंदू-मुस्लिम के बीच आपसी तनाव का बड़ा कारण रही धार्मिक नगरी अयोध्या में होलिका दहन और शबे बरात पर्व को लेकर प्रशासन तनाव में है. दोनों पर्व एक ही दिन और एक ही समय पर होने के कारण आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी दोनों ही समुदाय के लोगों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. बुधवार को भी कोतवाली नगर परिसर में पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन संपन्न कराने के निर्देश दिए.

पीस कमेटी की बैठक
दोनों पक्षों को समय सीमा पालन के निर्देश 28 मार्च को होलिका दहन है तो उसी दिन शबे बरात भी है. जिला प्रशासन ने हिंदू पक्ष से कहा है कि 28 मार्च को वे 9:00 बजे होलिका दहन करने और 10:00 बजे तक कार्यक्रम समाप्त कर दें. इससे उस समय के बाद मुस्लिम समाज कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों की कब्र पर मोमबत्ती जलाकर फातिहा पढ़ सकें.

दी चेतावनी
सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर किसी ने हुड़दंग मचाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीस कमेटी की बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भरोसा भी दिलाया है कि होलिका दहन के बाद ही वे कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के कब्र पर मोमबत्ती जलाएंगे.

अयोध्या जिले में 2292 स्थानों पर जलेगी होलिका
एएसपी पलाश बंसल ने बताया कि दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है. पीस कमेटी की बैठक भी की जा रही है ताकि दोनों पक्षों को यह बताया जा सके कि अपने-अपने समय अनुसार दोनों समुदाय अपने त्योहारों को संपन्न कराएं. जनपद में लगभग 2292 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा. इसके लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से शांति की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.