ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि के पास पुलिस ने 7 संदिग्ध लोगों को रोका

अयोध्या में रामजन्म भूमि जा रहे 7 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की. यह सभी लोग गोकुल भवन बैरियर के पास इनोवा कार खड़ी करके राम जन्मभूमि परिसर की तरफ जा रहे थे.

राम मंदिर.
राम मंदिर.
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 8:57 PM IST

अयोध्याः राम नगरी में पुलिस ने बुधवार की सुबह रामजन्म भूमि जा रहे 7 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोक लिया. यह सभी लोग गोकुल भवन बैरियर के पास इनोवा कार खड़ी करके राम जन्मभूमि परिसर की तरफ जा रहे थे. गाड़ी की नंबर प्लेट पर दूसरे प्रदेश का नंबर लिखा होने के कारण पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने सभी को रोक कर पूछताछ शुरू की. सभी व्यक्ति समुदाय विशेष से जुड़े होने के कारण पुलिस सभी को थाना राम जन्मभूमि में लेकर आई. थाने में सभी संदिग्धों से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की.

एसएसपी शैलेश पांडे.

इसे भी पढ़ें-कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि की सड़क और अलीगढ़ एयरपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पूछताछ में सभी संदिग्धों ने बताया कि वह वह केरल के रहने वाले हैं और पेशे से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं. वह एक विशेष भाषा को लेकर काम करते हैं. इसी सिलसिले में वह यात्रा कर रहे हैं. एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी लोगों को प्राथमिक पूछताछ के बाद उनके नाम और पते की तस्दीक करने के साथ ही सब कुछ सामान्य पाया गया. इसके बाद सभी लोगों उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. बता दें कि हाल ही में दिवंगत हुए यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) की ओर जाने वाली सड़क (Road) का नाम रखा जाएगा.

अयोध्याः राम नगरी में पुलिस ने बुधवार की सुबह रामजन्म भूमि जा रहे 7 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोक लिया. यह सभी लोग गोकुल भवन बैरियर के पास इनोवा कार खड़ी करके राम जन्मभूमि परिसर की तरफ जा रहे थे. गाड़ी की नंबर प्लेट पर दूसरे प्रदेश का नंबर लिखा होने के कारण पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने सभी को रोक कर पूछताछ शुरू की. सभी व्यक्ति समुदाय विशेष से जुड़े होने के कारण पुलिस सभी को थाना राम जन्मभूमि में लेकर आई. थाने में सभी संदिग्धों से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की.

एसएसपी शैलेश पांडे.

इसे भी पढ़ें-कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि की सड़क और अलीगढ़ एयरपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पूछताछ में सभी संदिग्धों ने बताया कि वह वह केरल के रहने वाले हैं और पेशे से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं. वह एक विशेष भाषा को लेकर काम करते हैं. इसी सिलसिले में वह यात्रा कर रहे हैं. एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी लोगों को प्राथमिक पूछताछ के बाद उनके नाम और पते की तस्दीक करने के साथ ही सब कुछ सामान्य पाया गया. इसके बाद सभी लोगों उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. बता दें कि हाल ही में दिवंगत हुए यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) की ओर जाने वाली सड़क (Road) का नाम रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.