अयोध्या: कोरोना को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. जिले में अब पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का अनोखा कदम उठाया है. यमराज लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में पुलिस कोरोना के भयंकर परिणामों को जीवंत रूप से लोगों को दिखाया है.
यमराज का मुखौटा लगाकर लोगों को कर रहे जागरूक
शुक्रवार को कुमारगंज कस्बे में यमराज की झांकी निकाली गई. जिसमें यह प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया कि अगर आप घरों से बाहर निकलेंगे तो कोरोना रूपी यमराज आपके जीवन को हर लेगा. यमराज का मुखौटा पहने व्यक्ति लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और घरों में रहने की बात कह रहे हैं.
कोरोना से बचाव के उपाय न करने पर यमराज ने कहा कि मैं यमराज हूं और आपका प्राण संकट में आ सकता है. यमराज की झांकी एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय और अन्य पुलिकर्मियों की मौजूदगी में निकाली गई. कोरोना के भयंकर परिणामों पर प्रशासन की यह सजीव प्रस्तुति चर्चा का विषय है.
यमराज के रूप में व्यक्ति लोगों से घरों से बाहर न निकलने की बात कह रहे हैं. लोगों से कहा गया कि वह अगर घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. बाहर निकलने पर उनका जीवन सुरक्षित नहीं रहेगा.
-शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण