अयोध्या: भगवान राम के जन्मस्थान पर पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करने जा रहे हैं. ऐसे में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी पहलुओं को याद किया जा रहा है. रामलला को टेंट में देखने के बाद 29 वर्षों तक प्रधानमंत्री अयोध्या में रामलला का दर्शन नहीं करने आए. पांच अगस्त को जब वह राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे तो अयोध्या में एक नई सुबह का आगाज होगा.
श्रीराम जन्मभूमि में 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. यह राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के संघर्ष का परिणाम है. ऐसे में भगवान के जन्म स्थल पर मंदिर निर्माण की शुरुआत से पहले राम नगरी को सजाया संवारा जा रहा है. पीएम मोदी पांच अगस्त को जब राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे तो दीपोत्सव जैसी छटा देखने को मिलेगी.
अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प - राम मंदिर भूमिपूजन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पीएम मोदी पांच अगस्त को राम जन्मभूमि परिसर में भूमिपूजन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में 29 साल पहले भी बतौर कार्यकर्ता आए थे. एक स्थानीय पत्रकार का दावा है कि उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि जब राम मंदिर बनेगा तभी वह दोबारा अयोध्या आएंगे.
अयोध्या: भगवान राम के जन्मस्थान पर पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करने जा रहे हैं. ऐसे में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी पहलुओं को याद किया जा रहा है. रामलला को टेंट में देखने के बाद 29 वर्षों तक प्रधानमंत्री अयोध्या में रामलला का दर्शन नहीं करने आए. पांच अगस्त को जब वह राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे तो अयोध्या में एक नई सुबह का आगाज होगा.
श्रीराम जन्मभूमि में 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. यह राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के संघर्ष का परिणाम है. ऐसे में भगवान के जन्म स्थल पर मंदिर निर्माण की शुरुआत से पहले राम नगरी को सजाया संवारा जा रहा है. पीएम मोदी पांच अगस्त को जब राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे तो दीपोत्सव जैसी छटा देखने को मिलेगी.