ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी का विवादित बयान, बोले इस वजह से हुआ था लंका दहन - अयोध्या ताजा खबर

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने अयोध्या में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लंका विजय में तेली समाज का विशेष योगदान रहा है.

प्रह्लाद मोदी ने बताई लंका दहन की असली वजह.
प्रह्लाद मोदी ने बताई लंका दहन की असली वजह.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:20 AM IST

अयोध्या: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसे एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. अयोध्या में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीएम मोदी के भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा लंका विजय में तेली समाज का विशेष योगदान रहा है. वहीं अब लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम की जन्म स्थान पर जब मंदिर बनने जा रहा है तो इस कार्य की जिम्मेदारी भी इसी समाज के व्यक्ति को मिली है.

प्रह्लाद मोदी ने बताई लंका दहन की असली वजह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के अध्यक्ष प्रह्लाद दामोदरदास मोदी शुक्रवार दोपहर रामनगरी पहुंचे. उन्होंने अयोध्या के ग्राम सभा सरायरासी में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने अभियान के राष्ट्रीय मंत्री आलोक कुमार सिंह व अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया.

इस दौरान प्रह्लाद मोदी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में वर्षों तक पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया, मौजूदा सरकार उन सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को उठाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं, जिनसे लोगों को अवगत कराना है. इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की आवश्यकता थी. इसकी पूर्ति के लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है.

2 दिन के अयोध्या प्रवास पर पहुंचे हैं प्रहलाद मोदी
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत के बाद दामोदरदास मोदी अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे. इस दौरान वे संतो से मिलकर आशीर्वाद भी लेंगे. शनिवार यानी 31 अक्टूबर को मंदिरों में दर्शन पूजन और संतों का दर्शन करने के बाद वे अयोध्या से रवाना होंगे.

प्रह्लाद दामोदरदास मोदी ने दिया विवादित बयान
प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रहलाद दामोदरदास मोदी ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि त्रेता युग में हनुमान जी ने लंका दहन किया था जबकि सच यह है कि उस समय पेट्रोल या केरोसिन आयल जैसे ज्वलनशील तरल पदार्थ नहीं थे. ऐसे में बजरंगबली के पूंछ में कपड़ा लपेटने के बाद बड़ी मात्रा में तेल लगाया गया था, यह तेल उस वक्त तेली समाज की ओर से दिया गया था. प्रहलाद मोदी ने कहा कि वास्तव में लंका बजरंगबली से नहीं बल्कि तेली समाज की ओर से दिए गए तेल से जली, इसलिए ऐसा माना जाना चाहिए कि लंका दहन में तेली समाज का विशेष योगदान है.

तेली समाज को राम मंदिर बनाने का मिल रहा अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी ने कहा है कि तेली समाज कि भगवान राम के प्रति विशेष आस्था रही है. इसी का परिणाम है कि इस समाज की एक व्यक्ति को राम मंदिर भूमि पूजन करने का मौका मिला और मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध वातावरण बिगाड़ने का प्रयास
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि विदेशों में कहीं कुछ होता है तो उसका उसको लेकर भारत में भी आवाज उठाई जाती है. कई बार लोग इसका राजनीतिक फायदा भी उठाने का प्रयास करते हैं. लेकिन अंत में उनके हाथ में कुछ नहीं आता.

अयोध्या: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसे एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. अयोध्या में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीएम मोदी के भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा लंका विजय में तेली समाज का विशेष योगदान रहा है. वहीं अब लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम की जन्म स्थान पर जब मंदिर बनने जा रहा है तो इस कार्य की जिम्मेदारी भी इसी समाज के व्यक्ति को मिली है.

प्रह्लाद मोदी ने बताई लंका दहन की असली वजह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के अध्यक्ष प्रह्लाद दामोदरदास मोदी शुक्रवार दोपहर रामनगरी पहुंचे. उन्होंने अयोध्या के ग्राम सभा सरायरासी में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने अभियान के राष्ट्रीय मंत्री आलोक कुमार सिंह व अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया.

इस दौरान प्रह्लाद मोदी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में वर्षों तक पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया, मौजूदा सरकार उन सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को उठाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं, जिनसे लोगों को अवगत कराना है. इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की आवश्यकता थी. इसकी पूर्ति के लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है.

2 दिन के अयोध्या प्रवास पर पहुंचे हैं प्रहलाद मोदी
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत के बाद दामोदरदास मोदी अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे. इस दौरान वे संतो से मिलकर आशीर्वाद भी लेंगे. शनिवार यानी 31 अक्टूबर को मंदिरों में दर्शन पूजन और संतों का दर्शन करने के बाद वे अयोध्या से रवाना होंगे.

प्रह्लाद दामोदरदास मोदी ने दिया विवादित बयान
प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रहलाद दामोदरदास मोदी ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि त्रेता युग में हनुमान जी ने लंका दहन किया था जबकि सच यह है कि उस समय पेट्रोल या केरोसिन आयल जैसे ज्वलनशील तरल पदार्थ नहीं थे. ऐसे में बजरंगबली के पूंछ में कपड़ा लपेटने के बाद बड़ी मात्रा में तेल लगाया गया था, यह तेल उस वक्त तेली समाज की ओर से दिया गया था. प्रहलाद मोदी ने कहा कि वास्तव में लंका बजरंगबली से नहीं बल्कि तेली समाज की ओर से दिए गए तेल से जली, इसलिए ऐसा माना जाना चाहिए कि लंका दहन में तेली समाज का विशेष योगदान है.

तेली समाज को राम मंदिर बनाने का मिल रहा अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी ने कहा है कि तेली समाज कि भगवान राम के प्रति विशेष आस्था रही है. इसी का परिणाम है कि इस समाज की एक व्यक्ति को राम मंदिर भूमि पूजन करने का मौका मिला और मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध वातावरण बिगाड़ने का प्रयास
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि विदेशों में कहीं कुछ होता है तो उसका उसको लेकर भारत में भी आवाज उठाई जाती है. कई बार लोग इसका राजनीतिक फायदा भी उठाने का प्रयास करते हैं. लेकिन अंत में उनके हाथ में कुछ नहीं आता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.