ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:39 PM IST

अयोध्या के तिलक नगर में जलभराव की समस्या स्थानीय निवासी जूझ रहे हैं. रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

स्थानीय लोगों ने बताई अपनी समस्या
स्थानीय लोगों ने बताई अपनी समस्या

अयोध्या: जिले के जनौरा का तिलक नगर ऐसा क्षेत्र है जहां वर्ष भर जलभराव की समस्या बनी रहती है. जलभराव की समस्या का दंश झेल रहे ग्राम सभा जनौरा के तिलकनगर वासियों के सब्र का बांध टूट गया. स्थानिय लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

स्थानीय लोगों ने बताई अपनी समस्या
स्थानीय निवासी बीपी पांडे ने बताया कि, "महीनों से हम सभी लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि जलभराव के चलते लोग चोटिल हो रहे हैं फिर भी कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहा है." एडवोकेट प्रभा शंकर पांडे कहते हैं कि वर्ष भर जलभराव की समस्या से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, जबकि अभी हम सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से नहीं उबर पाए." इंजीनियर सुरेश कुमार शुक्ला ने मोहल्ले वासियों के दर्द को बयां करते हुए कहते हैं कि तिलक नगर मुख्य मार्ग पर चलना दूभर हो गया. जलभराव और कीचड़ से लोगों को गुजरना पड़ता है. सरकार की स्वच्छता की मुहिम इस मोहल्ले में औंधे मुंह पड़ी हुई है फिर भी जिम्मेदार लोग गहरी नींद में सोए पड़े हैं. डॉक्टर बीएन द्विवेदी ने बताया कि "जिलाधिकारी और महापौर और ग्राम प्रधान को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो सका है." मोहल्ले वासियों का कहना है कि, "यदि इस समस्या से जल्द ही छुटकारा नहीं मिला तो हम सभी लोग जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगें."

अयोध्या: जिले के जनौरा का तिलक नगर ऐसा क्षेत्र है जहां वर्ष भर जलभराव की समस्या बनी रहती है. जलभराव की समस्या का दंश झेल रहे ग्राम सभा जनौरा के तिलकनगर वासियों के सब्र का बांध टूट गया. स्थानिय लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

स्थानीय लोगों ने बताई अपनी समस्या
स्थानीय निवासी बीपी पांडे ने बताया कि, "महीनों से हम सभी लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि जलभराव के चलते लोग चोटिल हो रहे हैं फिर भी कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहा है." एडवोकेट प्रभा शंकर पांडे कहते हैं कि वर्ष भर जलभराव की समस्या से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, जबकि अभी हम सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से नहीं उबर पाए." इंजीनियर सुरेश कुमार शुक्ला ने मोहल्ले वासियों के दर्द को बयां करते हुए कहते हैं कि तिलक नगर मुख्य मार्ग पर चलना दूभर हो गया. जलभराव और कीचड़ से लोगों को गुजरना पड़ता है. सरकार की स्वच्छता की मुहिम इस मोहल्ले में औंधे मुंह पड़ी हुई है फिर भी जिम्मेदार लोग गहरी नींद में सोए पड़े हैं. डॉक्टर बीएन द्विवेदी ने बताया कि "जिलाधिकारी और महापौर और ग्राम प्रधान को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो सका है." मोहल्ले वासियों का कहना है कि, "यदि इस समस्या से जल्द ही छुटकारा नहीं मिला तो हम सभी लोग जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगें."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.